स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों को आइ कार्ड जारी होगा। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आयुक्त लोक शिक्षण की तरफ से इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के आइडी हेतु एजुकेशन पोर्टल पर एचआरएमआइएस के अंतर्गत साफ्टवेयर तैयार किया गया है। इसका मैन्युअल आईडी प्रारूप भी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजा गया है। आईडी जारी करने से पूर्व उसमें जिला शिक्षा अधिकारी हस्ताक्षर करेंगे। इसमें दर्ज जानकारी सही है कि नहीं ये सुनिश्चित करने का जिम्मा भी जिला शिक्षा अधिकारियों का होग। 20 नवंबर तक सभी शिक्षकों को आडकार्ड जारी किया जाना है।
पोर्टल पर मिलेगी सुविधा
:
विभाग के अनुसार शिक्षा विभाग के अंतर्गत समस्त हाईस्कूल और हायर सेकंडरी शालाओं में पदस्थ अमले का आइकार्ड बनाया जाना है। आइकार्ड जनरेट करने की सुविधा जिला शिक्षा अधिकारी के पोर्टल पर उपलब्ध होगी। शिक्षक के संबंध में जानकारी गलत किसी भी तरह से दर्ज न हो। यदि ऐसा होता है तो उसकी जवाबदेही जिला शिक्षा अधिकारी की होगी। आइकार्ड को कार्य के दौरान शिक्षक गले में लटकाकर रखेंगे ताकि कोई भी उनकी पहचान आसानी से कर सके। कार्ड की वैद्यता के लिए डिजिटल हसताक्षर के साथ मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग लिखा होगा। हर कार्ड में शिक्षक का आइडी नंबर भी दर्ज होगा। इसके अलावा उसका मोबाइल नंबर, ब्लड ग्रुप नंबर के अलावा घर का पता लिखा जाएगा ताकि शिक्षक से संबंधित सारी जानकारी मिल सके। जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से सभी स्कूलों को इस संबंध में जानकारी भेजने के लिए कहा गया है। कम समय में आइकार्ड जनरेट करने है इसलिए जल्द जानकारी मंगाई गई है। प्राचार्यों को जानकारी भेजने के लिए निर्देश दिए गए हैं।