Advertisement

स्कूल में गैर हाजिर मिले 17 शिक्षकों को शोकाज नोटिस

सिवनी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शिक्षा विभाग के निर्देशों को दरकिनार कर स्कूल से गैर हाजिर 17 सरकारी शिक्षकों को शोकाज नोटिस जारी कर तलब किया गया है। केवलारी मुख्यालय के स्कूलों में अनुपस्थित मिले सभी शिक्षकों को मंगलवार को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिनों में जवाब देने कहा गया है। सहायक संचालक एसएस कुमरे ने शिक्षकों के स्कूल न पहुचने की शिकायत मिलने के बाद सोमवार 2 नवंबर को केवलारी उत्कृष्ट, कन्या हायर सेकंडरी स्कूल का औचक दौरा किया गया था। यहां प्रायमरी से हायर सेकंडरी में पदस्थ 17 शिक्षक बगैर किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए थे। सभी शिक्षकों से अनुपस्थिति की लिखित जवाब (कारण) मांगा गया है।

मिल रहा हजारों रूपये का वेतन - जिले के हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ सरकारी शिक्षकों को हर माह हजारों रूपये का वेतन भुगतान किया जा रहा है। कोरोना महामारी के चलते शिक्षकों को आनलाइन अध्यापन कराने के साथ विभागीय कार्यो से स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों के लिए स्कूल में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद लापरवाही बरतते हुए शिक्षक स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक संचालक एसएस कुमरे ने शिकायतों की जांच करने सोमवार को केवलारी के स्कूलों का औचक दौरा किया तो ज्यादातर शिक्षक स्कूल से गैरहाजिर मिले।

कन्या हाईस्कूल के प्राचार्य भी मिले गैरहाजिर - सहायक संचालक कुमरे ने बताया कि केवलारी शासकीय उत्कृष्ट स्कूल व कन्या हाई स्कूल का सोमवार दोपहर 1 बजे दौरा करने पर प्राचार्य एलआर बछलिया अवकाश पर थे। यहां कार्यरत 11 महिला व पुरूष शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। उपस्थिति रजिस्टर में भी शिक्षकों के हस्ताक्षर नहीं थे। स्कूल के उच्च माध्यमिक शिक्षक एसके डहेरिया, माध्यमिक शिक्षक अमिता सिंह, आरके नाविक, एके अवधिया, वीरेंद्र ठाकुर, सहायक शिक्षक एचपी पटले, पीटीआइ आरजी नामदेव, प्राथमिक शिक्षक हेमंत कुमार, एएल चैरसिया, दमयंती तिवारी व सहायक ग्रेड-3 जीएस मर्सकोले स्कूल से अनपुस्थित पाए गए हैं। शासकीय कन्या हाई स्कूल केवलारी में दोपहर 3 बजे बजे निरीक्षण के दौरान प्राचार्य सहित 6 महिला व पुरूष शिक्षक स्कूल से गैरहाजिर मिले। प्राचार्य एलसी तेकाम, माध्यमिक शिक्षक सविता जैन, प्रतिभा प्रीतिबाला ठाकुर, बीके मराठा, अरुणलता सोनी, एचके तिवारी को गैरहाजिर मिलने पर नोटिस दिया गया है। सहायक संचालक ने बताया कि स्कूलों का औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook