ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से संपूर्ण प्रदेश में माडल कालेज तैयार करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। साथ ही जनभागीदारी समितियों को और सशक्त करने की दिशा में कार्य चल रहा है। इसके
अलावा पीएससी के माध्यम से सहायक प्राध्यापकों की भर्ती होनी है। इस भर्ती में अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हों, इसके लिए कालेजों में एक-एक प्रोफेसर को विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए प्रभारी बनाया जा रहा है। प्रभारी प्रोफेसर विद्यार्थियों को बेहतर प्लेसमेंट कैसे मिले, इस दिशा में कार्य करेंगे। यह विचार उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने व्यक्ति किए। वे साइंस कालेज में स्मार्ट क्लास के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय में चाणक्य अकादमी भवन का भी लोकार्पण किया।उच्च शिक्षा मंत्री ने अकादमी भवन के लोकार्पण के बाद संपूर्ण भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने सुंदर भवन तैयार किया है। इसमें कामर्स एंड मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह भवन सात करोड़ रुपये की लागत से तीन ब्लाक में बनाया गया है। जिसमें 16 हॉल, 28 कमरे और 17 स्टेयिंग रूम हैं। 6 हजार वर्गफीट में निर्मित इस भवन में चार ऑटिडोरियम भी बनाए गए हैं। जेयू के अकादमी भवन के लोकार्पण भवन का लोकार्पण करने के लिए मंत्री साइंस कालेज पहुंचे। उन्होंने स्मार्ट क्लास, विवेकानंद हॉल का लोकार्पण किया। जेयू के कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने की। विशेष अतिथि के रूप में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर उपस्थित थे। जेयू में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी कुलपति प्रो. एस के शुक्ला, जेयू के कुलसचिव प्रो. आनंद मिश्रा, कार्यपरिषद सदस्य अनूप अग्रवाल, डा. मनेंद्र सोलंकी, वीरेंद्र गुर्जर, शिवेन्द्र सिंह राठौर एवं साइंस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक सतीश सिकरवार, महेंद्र यादव, साइंस कालेज के प्राचार्य बीपीएस चौहान आदि मौजूद थे।
विद्यार्थियों ने मंत्री को घेरा, कहा- शराब दुकान हटाई जाए
साइंस कालेज में लोकार्पण समारोह के बाद एनएसयूआइ व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री को घेर लिया। इनके साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे। विद्यार्थियों ने मंत्री को बताया कि कालेज के पास शराब की दुकान है। इस शराब दुकान को हटाने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। साइंस कॉलेज की बाउंड्रीवाल भी नहीं है। इससे कॉलेज में असामाजिक तत्व घुस आते हैं। कालेज की जमीन पर भी अतिक्रमण हो रहा है। मंत्री ने इन दोनों मांगों को सुनने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।