खरगोन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सभी स्कूलों में प्रतिदिन सभी शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के निरीक्षण में यह बात सामने आई है कि शिक्षक न तो शाला जा रहे, न ही फील्ड में अच्छी तरह से मोहल्ला क्लास व अन्य कार्य कर रहे हैं। बस राइज शालाओं, हमारा घर हमारा विद्यालय, शिक्षक मोहल्ला क्लास लगाकर विद्यार्थियों को प्रतिदिन क्लासवर्क करवाएं। प्रत्येक विद्यार्थी को रोजाना होमवर्क दें। होमवर्क की जांच प्रतिदिन करें।
ये निर्देश बुधवार को आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने बैठक के दौरान दिए। विभागीय कार्यालय में भगवानपुरा विकासखंड के संकुल प्राचार्य, प्राचार्य और जनशिक्षक की सहायक आयुक्त ने बैठक ली। डामोर ने कहा कि अब भगवानपुरा विकासखंड में कोई न कोई अधिकारी प्रतिदिन निरीक्षण करेंगे। गैरजिम्मेदार शासकीय सेवकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संकुल प्राचार्य और जनशिक्षक की उपस्थिति के आधार पर ही शिक्षकों का वेतन जारी किया जाएगा। हाई स्कूल और हायर सेकंडरी में शासन के निर्देशानुसार बेच बनाकर कोविड-19 के सुरक्षा मापदंडों के तहत अध्यापन कार्य और कोर्स पूर्ण करवाएं। विद्यार्थियों के परीक्षा उपयोगी सामग्री का बार-बार रिविजन टेस्ट लिए जाए। आरएसके से जो ऑनलाइन कंटेंट आ रहे हैं, वे भी प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुंचे। यह शिक्षक सुनिश्चित करें। कोविड के कारण कक्षा 1 से 8 तक की शालाए बंद हैं। शिक्षक मोहल्ला क्लास और अन्य प्रयासों से उस कमी को दूर करते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़े रखेंगे। इस वर्ष का जो कक्षावार सिलेबस है। उसका गुणवत्ता पूर्ण हल विद्यार्थियों को समझाए। इस बैठक में सहायक संचालक एसके श्रीवास्तव, बीआरसी प्रभात परमार्थी, बस राइज शालाए प्रभारी बीएसी मुकुंद पाटीदार, एमआईएस वैभव सोलंकी, कम्प्यूटर आपरेटर रेखा बालके सहित सभी संकुल प्राचार्य जनशिक्षक उपस्थित थे।