जनशिक्षा केंद्र बांसा तारखेड़ा का विभाग की टीम ने किया संयुक्त निरीक्षण
दमोह. जनशिक्षा केंद्र बांसा तारखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को दमोह विकासखंड के समस्त जनशिक्षक, बीएसी, बीआरसी व जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र दमोह ने संयुक्त भ्रमण किया।
जिसमें विशेष रुप से बेसलाइन टेस्ट उपरांत स्तर अनुसार बच्चों का समूह बनाकर अध्यापन कार्य कराने की मानीटरिंग की गई और जहां पर यह कार्य नहीं पाया गया उन्हें निर्देशित किया गया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम की धारा 24 अंतर्गत बच्चे की दक्षता विकास में संपूर्ण प्रयास किए जाएं।
क्षेत्र अंतर्गत 42 प्राथमिक माध्यमिक स्कूलों का भ्रमण कर प्रतिवेदन तैयार किया गया। भ्रमण के दौरान प्राथमिक शाला पटपुरा, प्राथमिक शाला कछुआ, प्राथमिक शाला भीमपुरा बासनी बंद पाए गए। उनके शिक्षकों का एक दिवस का वेतन काटने की कार्रवाई की गई। भ्रमण के दौरान जनशिक्षा केंद्र में 4 बजे समस्त शालाओं के प्रधान अध्यापक, जनशिक्षक, बीएसी, बीआरसी व डीपीसी की अध्यक्षता में समीक्षा मीटिंग आयोजित की गई । जिसमें जनशिक्षकों के द्वारा तैयार किए गए प्रतिवेदन की स्कूल बार समीक्षा की गई, जिसमें जहां पर कमियां परिलक्षित हुई उन विद्यालय में सुधार के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में जन शिक्षा केंद्र बांसा तारखेड़ा में जिला परियोजना समन्वयक हेमंत खेरवाल द्वारा बेसलाइन टेस्ट व राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के संबंध में जानकारी दी। प्रत्येक वर्ग छात्र छात्रा को गणवेश की राशि उनके पलकों के खाते में जा रही हो व वह उस राशि से गणवेश खरीदें, यह सुनिश्चित करने के लिए प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया। आगामी दिवसों में इसी तरह क्रॉस मॉनिटरिंग अन्य जनशिक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा। इस मौके पर बीआरसी पदमसिंह ठाकुर सहित समन्त जनशिक्षकों की मौजूदगी रही।
दमोह. जनशिक्षा केंद्र बांसा तारखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को दमोह विकासखंड के समस्त जनशिक्षक, बीएसी, बीआरसी व जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र दमोह ने संयुक्त भ्रमण किया।
जिसमें विशेष रुप से बेसलाइन टेस्ट उपरांत स्तर अनुसार बच्चों का समूह बनाकर अध्यापन कार्य कराने की मानीटरिंग की गई और जहां पर यह कार्य नहीं पाया गया उन्हें निर्देशित किया गया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम की धारा 24 अंतर्गत बच्चे की दक्षता विकास में संपूर्ण प्रयास किए जाएं।
क्षेत्र अंतर्गत 42 प्राथमिक माध्यमिक स्कूलों का भ्रमण कर प्रतिवेदन तैयार किया गया। भ्रमण के दौरान प्राथमिक शाला पटपुरा, प्राथमिक शाला कछुआ, प्राथमिक शाला भीमपुरा बासनी बंद पाए गए। उनके शिक्षकों का एक दिवस का वेतन काटने की कार्रवाई की गई। भ्रमण के दौरान जनशिक्षा केंद्र में 4 बजे समस्त शालाओं के प्रधान अध्यापक, जनशिक्षक, बीएसी, बीआरसी व डीपीसी की अध्यक्षता में समीक्षा मीटिंग आयोजित की गई । जिसमें जनशिक्षकों के द्वारा तैयार किए गए प्रतिवेदन की स्कूल बार समीक्षा की गई, जिसमें जहां पर कमियां परिलक्षित हुई उन विद्यालय में सुधार के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में जन शिक्षा केंद्र बांसा तारखेड़ा में जिला परियोजना समन्वयक हेमंत खेरवाल द्वारा बेसलाइन टेस्ट व राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के संबंध में जानकारी दी। प्रत्येक वर्ग छात्र छात्रा को गणवेश की राशि उनके पलकों के खाते में जा रही हो व वह उस राशि से गणवेश खरीदें, यह सुनिश्चित करने के लिए प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया। आगामी दिवसों में इसी तरह क्रॉस मॉनिटरिंग अन्य जनशिक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा। इस मौके पर बीआरसी पदमसिंह ठाकुर सहित समन्त जनशिक्षकों की मौजूदगी रही।