Recent

Recent News

सिरोंजा स्कूल के हेडमास्टर सस्पेंड, 4 शिक्षक की रुकेंगी 2 वेतन वृद्धि

सिरोंजा प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर रामनाथ चढ़ार को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही इसी स्कूल के चार शिक्षकों को दो-दो वेतन वृद्धि राेकने के नोटिस जारी किए गए हैं। दरअसल पिछले साल जनशिक्षक अरविंद सिंह ठाकुर द्वारा यहां बार-बार किए गए निरीक्षण के बाद भी स्कूल कभी भी समय से खुला नहीं मिला।
कई बार शिक्षक अनुपस्थित और छात्र उपस्थित मिले तो कई बार ताला ही डला मिला।

स्कूल की सहायक शिक्षक मीना चौरसिया, अन्ना जैन, मुकेश शांडिल्य एवं प्रीति तिवारी को दो-दो वेतन वृद्धि रोकने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। यह कार्रवाई कलेक्टर आलोक सिंह ने की है। उधर डीईओ संतोष शर्मा का औचक निरीक्षण जारी है। बुधवार को वे देवरी के पास झुनकू गांव की स्कूल पहुंचे। यहां एक कमरे का उपयोग क्लासरूम की जगह कबाड़ के रूप में उपयोग होना पाया गया।

शिफ्ट में स्कूल लगाने के निर्देश

उधर चांदपुर हायर सेकंडरी स्कूल के निरीक्षण में छात्रों की संख्या के अनुपात में जगह कम होने एवं ग्रामीणों द्वारा किए गए आंदोलन के चलते डीईओ ने स्कूल दो पारियों में लगाने के निर्देश दिए। सुबह की शिफ्ट में हाई संकुल तो दोपहर में हायर सेकंडरी की कक्षाएं लगेंगी। स्कूल में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे अध्यापक राजेंद्र पांडेय के विरुद्ध भी निलंबन की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। डीपीसी एचपी कुर्मी द्वारा भी औचक निरीक्षण किया जा रहा है। डीईओ शर्मा का कहना है कि वर्ष भर इस प्रकार के निरीक्षण जारी रहेंगे।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();