Recent

Recent News

बुंदेलखंड के 668 स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं, 1595 स्कूल सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे

बुंदेलखंड अंतर्गत सागर संभाग में 668 स्कूल ऐसे हैं, जिनमें एक भी शिक्षक नहीं है। इनमें 292 प्राइमरी तो 376 मिडिल स्कूल शामिल हैं। जबकि 1595 स्कूल एक शिक्षक के भरोसे हैं। इनमें 821 प्राइमरी तो 774 मिडिल स्कूल हैं। जबकि प्राइमरी में कम से कम 2 और मिडिल में 3 शिक्षक होना ही चाहिए। यह आंकड़े एजुकेशन पोर्टल पर ही उपलब्ध हैं।


यह सामने आने के बाद अधिकारी अब बहाने बना रहे हैं। उनका कहना है कि कई स्कूलों के नाम अब भी सूची में दर्ज हैं, जबकि छात्र संख्या जीरो या बेहद कम होने के कारण वह बंद कर दिए गए हैं। बहरहाल स्कूलों की ऐसी बदहाल स्थिति तब है जब सरकार स्कूल चलें हम अभियान का ढिंढोरा जोर-शोर से पीट रही है। संभाग में कक्षा एक से लेकर आठवीं तक में वर्तमान में 9 लाख 93 हजार 791 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। जबकि हाई स्कूल में करीब 2.50 लाख तो हायर सेकंडरी में करीब 80 हजार विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। इस हिसाब से कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या 13 लाख 23 हजार 791 है। जबकि इनको पढ़ाने के लिए उतने शिक्षक ही नहीं है, जितने स्वयं सरकार ने स्वीकृत कर रखे हैं।

शिक्षकों की कमी के चलते पिछली बार संभाग भर की स्कूलों 11 हजार 928 अतिथि शिक्षक लगाए गए थे। यह रेग्युलर शिक्षकों के मुकाबले करीब 20 फीसदी हैं। सागर में 3432, पन्ना में 2714, छतरपुर में 2566, टीकमगढ़ में 2045 और दमोह में 1171 अतिथि शिक्षक लगाए गए थे, तब जाकर स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षक उपलब्ध हो सके थे।

अतिशेष शिक्षकों से करेंगे पूर्ति

इस सूची में कुछ ऐसी स्कूलों के नाम भी हो सकते हैं, जो बंद हो चुके हैं। हम बंद हो चुके स्कूलों के शिक्षकों एवं अतिशेष शिक्षकों को शिक्षक विहीन एवं एक शिक्षकीय स्कूलों में भेज रहे हैं। युक्तियुक्तकरण की कार्रवाई भी जारी है। शिक्षकों की कमी की एक वजह यह भी है कि वर्ष 2012 के बाद नई नियुक्तियां नहीं हुई हैं, जबकि हर माह औसतन 20 से 30 शिक्षक सेवानिवृत्त होते हैं। -आरएन शुक्ला, जेडी शिक्षा, सागर संभाग

संभाग में शिक्षकों के 55 हजार पद स्वीकृत, कार्यरत सिर्फ 37 हजार : संभाग के पांचों जिलों में शिक्षक, सहायक शिक्षक, प्रधानाध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, सहायक अध्यापक आदि सभी वर्गों को मिला लें तो 55 हजार 367 पद स्वीकृति हैं। इनके विरुद्ध 37 हजार 241 शिक्षक ही विभिन्न संवर्ग में कार्यरत है। इस हिसाब से देखा जाए तो 18 हजार 396 शिक्षकों के पद यहां अब भी रिक्त हैं।

संभाग में स्कूलों की जिले बार ऐसी ही स्थिति

जिला प्राइमरी गैर शिक्षकीय एक शिक्षकीय मिडिल गैर शिक्षकीय एक शिक्षकीय

सागर 49 288 42 222

छतरपुर 155 141 110 178

दमोह 35 118 68 96

टीकमगढ़ 34 139 67 91

पन्ना 19 135 89 187

कुल 292 821 376 774

कहां कुल कितने स्कूल हैं

जिला प्राइमरी मिडिल हाई स्कूल हा. से. स्कूल कुल

सागर 2207 938 167 113 3425

छतरपुर 1901 754 103 87 2845

टीकमगढ़ 1708 601 120 72 2501

पन्ना 1628 714 67 55 2464

दमोह 1472 587 75 78 2212 

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();