सिवनी. विकासखण्ड घंसौर के शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल झिंझरई में अगस्त 2016 से अभी तक की गई अनेक शिकायतों के बाद शिक्षक को तत्काल प्राचार्य पद से हटाकर कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड ने वर्तमान में स्कूल के नए प्राचार्य प्रेसेन दीक्षित को नियुक्त किया गया है।
स्कूल में पूर्व शिक्षक द्वारा बरती जा रही अनेक लापरवाही व ग्रामीणों की शिकायत, जांच संबंधित खबर का प्रकाशन 'पत्रिकाÓ ने 14 जुलाई को 'स्कूल व्यवस्था बनने ग्रामीणों ने की मांगÓ शीर्षक से की थी। खबर का असर हुआ और आज नए प्राचार्य को यहां पदस्थ किया गया है।
गौरतलब है कि यहां पदस्थ शिक्षक की ग्रामवासियों ने कई बार शिकायत की थी। शिक्षक पर वित्तीय अनियमितताओं, परीक्षा परिणाम में गिरावट, प्रवेश दर्ज संख्या में गिरावट तथा शिक्षक के द्वारा डेली डायरी नहीं बनाने व अतिथि शिक्षक की नियम विरूद्ध भर्ती किए जाने संबंधी अनेक आरोप लगाए गए थे। जिसकी जांच भी की गई थी।
ग्रामवासियों में झिंझरई निवासी उमेश, बलराम, राजाराम, भागवत, मुकुन्द, जानकी प्रसाद, चमरू, मोती, रामरतन, भारत, विद्याबाई, झुरकी निवासी हरीशरण, असुतोष, रामलाल, सतीष, संतोष, टिकरिया निवासी डुमारीलाल, सुशील प्रेमलाल, सेलुआ निवासी बड़ी पटेल, संतोषी, विनय, प्रशांत, मनमोहन, राजेश, दारासिंह, व्यौहारी निवासी दादू, राजा, अजीत, भुवन, पूसूलाल, लाल्लू, सत्तु, तन्नू, सुरेन्द्र सिंह आदि ने बताया कि लापरवाह शिक्षक को हटाए जाने से स्कूल की पढ़ाई समेत अन्य गतिविधियों में निश्चित रूप से सुधार आएगा। घंसौर के पूर्व बीईओ व वर्तमान में प्राचार्य बालपुर हायर सेकेण्ड्री स्कूल को झिंझरई हायर सेकेण्ड्री का प्रभार प्रेसेन दीक्षित को सौंपे जाने से अभिभावकों, ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।
स्कूल में पूर्व शिक्षक द्वारा बरती जा रही अनेक लापरवाही व ग्रामीणों की शिकायत, जांच संबंधित खबर का प्रकाशन 'पत्रिकाÓ ने 14 जुलाई को 'स्कूल व्यवस्था बनने ग्रामीणों ने की मांगÓ शीर्षक से की थी। खबर का असर हुआ और आज नए प्राचार्य को यहां पदस्थ किया गया है।
गौरतलब है कि यहां पदस्थ शिक्षक की ग्रामवासियों ने कई बार शिकायत की थी। शिक्षक पर वित्तीय अनियमितताओं, परीक्षा परिणाम में गिरावट, प्रवेश दर्ज संख्या में गिरावट तथा शिक्षक के द्वारा डेली डायरी नहीं बनाने व अतिथि शिक्षक की नियम विरूद्ध भर्ती किए जाने संबंधी अनेक आरोप लगाए गए थे। जिसकी जांच भी की गई थी।
ग्रामवासियों में झिंझरई निवासी उमेश, बलराम, राजाराम, भागवत, मुकुन्द, जानकी प्रसाद, चमरू, मोती, रामरतन, भारत, विद्याबाई, झुरकी निवासी हरीशरण, असुतोष, रामलाल, सतीष, संतोष, टिकरिया निवासी डुमारीलाल, सुशील प्रेमलाल, सेलुआ निवासी बड़ी पटेल, संतोषी, विनय, प्रशांत, मनमोहन, राजेश, दारासिंह, व्यौहारी निवासी दादू, राजा, अजीत, भुवन, पूसूलाल, लाल्लू, सत्तु, तन्नू, सुरेन्द्र सिंह आदि ने बताया कि लापरवाह शिक्षक को हटाए जाने से स्कूल की पढ़ाई समेत अन्य गतिविधियों में निश्चित रूप से सुधार आएगा। घंसौर के पूर्व बीईओ व वर्तमान में प्राचार्य बालपुर हायर सेकेण्ड्री स्कूल को झिंझरई हायर सेकेण्ड्री का प्रभार प्रेसेन दीक्षित को सौंपे जाने से अभिभावकों, ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।