Advertisement

शिक्षकों की हाजिरी थंब मशीन से नहीं भेजी तो प्राचार्य का वेतन रुकेगा

इंदौर। नगर प्रतिनिधि प्रदेशभर के सरकारी कॉलेजों में थंब इम्प्रेशन मशीन से शिक्षकों की उपस्थिति भेजने को लेकर उच्च शिक्षा विभाग अब सख्ती बरतेगा। प्रमुख सचिव आशीष उपाध्याय ने सोमवार को वीडियो कॉन्फें्रसिंग से अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए।
इसमें कहा गया कि जिन शिक्षकों की उपस्थिति मशीन के जरिए नहीं भेजी गई, उन कॉलेजों के प्राचार्यों का वेतन रोका जाएगा। लापरवाही बरतने वाले कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण समय पर नहीं होने से भी प्रमुख सचिव नाराज हुए। यूनिवर्सिटी और कॉलेजों से जुड़ी 272 शिकायतों अभी हल नहीं हुई है। लेवल 4 के आगे इन शिकायतों पर कार्रवाई नहीं हुई है। संबंधित अधिकारियों को 31 दिसंबर तक समाधान करने के निर्देश दिए गए। काम अधूरा रहने पर अधिकारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने की हिदायत दी गई। विभाग ने कोर्ट प्रकरणों का समय से जवाब देने को कहा है।
कॉलेजों की देखेंगे साफ-सफाई
स्वच्छता अभियान में अब कॉलेजों में साफ-सफाई रखना होगी। उच्च शिक्षा विभाग ने इसके लिए अलग-अलग जिलों के लिए टीम बनाई है, जो कॉलेजों में निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपेगी। अनियमितता बरतने वाले कॉलेजों पर कार्रवाई हो सकती है। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook