Advertisement

घोषणा के एक साल बाद भी वेतन निर्धारण में विसंगति

भास्कर संवाददाता | सोहागपुर अध्यापक संवर्ग को मुख्यमंत्री की घोषणा के एक साल बाद 6-पे दिया। उसमें भी विसंगति है। अलग-अलग संकुलों में अलग-अगल वेतनमान दिया जा रहा है। कमोबेश यह हाल पूरे प्रदेश में है। भोपाल में हुई अध्यापक पदाधिकारियों की बैठक में यह मुद्दा उठा।
इसमें कहा अधिकारी जानबूझकर वेतन निर्धारण में विसंगति कर रहे हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि सीएम के इशारे पर यह हो रहा हो। जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर ने यह बात कही है। ठाकुर ने बताया 5 जनवरी को शिक्षा गुणवत्ता के साथ ही शिक्षा विभाग में संविलियन को लेकर संकल्प रैली आयोजित की जाएगी। 9 जनवरी को मप्र से अध्यापक भोपाल जाकर अनिश्चितकालीन धरना, रैली निकालेंगे। वेतन विसंगति को दूर कर दूसरा आदेश जारी नहीं होने की स्थिति में अध्यापक आंदोलनरत रहेंगे। उमेश ठाकुर, गजेंद्र बछले, योगेंद्र पटेल, संजय राय, हीरानंद नरवरिया, रामकृष्ण गोस्वामी आदि शामिल थे। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook