नरसिंहपुर। सहायक शिक्षकों पदोन्नति का इंतजार खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। पदोन्नति की राह ताकते-ताकते सहायक शिक्षक रिटायर होते जा रहे हैं। फिर मार्च माह में फिर कई शिक्षक रिटायर हो गए। परामर्शदात्री समिति की बैठक में डीईओ ने छह अप्रैल को प्रकरण कलेक्टर को भेजने की बात कहते हुए तीस अप्रैल तक सहायक शिक्षकों की पदोन्नति कलेक्टर से स्वीकृत कराने की बात कही है।
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Important Posts
Advertisement
चार चरणों में चलेगा स्कूल चले हम अभियान
विदिशा। सरकारी स्कूलों में 6 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के सभी बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराने के लिए इस साल भी स्कूल चलें हम अभियान शुरू हो गया है। इस बार यह अभियान चार चरणों में संचालित किया जाएगा। पहले चरण में ग्राम और वार्ड की शिक्षा पंजी तैयार करने एवं बच्चों का समग्र डाटाबेस तैयार करने का कार्य होगा।
दहेज में डेढ़ लाख रुपए देने से मना किया तो नहीं आई बारात
शहडोल। टीका में एक लाख 51 हजार रुपए का दहेज रूपी नेग देने से लड़की के पिता ने मना किया तो लड़के व उसके पिता बारात लेकर ही नहीं आये। यह मामला है। जिले के गोहपारु थाना क्षेत्र के ग्राम बरेली का। 26 अप्रैल को बारात आनी थी जो नहीं आई और लड़की के पिता की शिकायत पर दहेज लोभी पिता-पुत्र के खिलाफ थाने में अपराध दर्ज हो गया है।
स्कूल चलो अभियान को स्थगित करने की मांग
ग्वालियर| मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से स्कूल चलो अभियान के प्रथम चरण को स्थगित करने की मांग की है। उपप्रांताध्यक्ष रवींद्र त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश में राज्यपाल के आदेश द्वारा 1 मई से 14 जून 2016 तक विद्यालयों में शिक्षकों का अवकाश घोषित किया गया है
गर्मी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में फैलने लगा चिकन पॉक्स, तीन गांवों में मिले मरीज
विदिशा। गर्मी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रामक बीमारियों का प्रकोप शुरू हो गया है। अहमदपुर क्षेत्र के तीन गांवों में चिकल पॉक्स के मरीज मिले हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन गांवों में पहुंचकर मरीजों का उपचार किया।
मूल्यांकन कार्य में हो रही नियमों की अनदेखी
खरगोन। उत्कृष्ट विद्यालय में बोर्ड उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है। इसमें कई खामियां भी सामने आ रही है। मूल्यांकनकर्ताओं की कमी और समय पर मूल्यांकन को लेकर बनाए जा रहे दबाव के बीच नियमों की अनदेखी हो रही है। विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर हो रहे मूल्यांकन पर सबसे बड़ा प्रश्नचिन्ह शिक्षकों से अन्य विषय व कक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करवाना है।
फर्जी तरीके से हासिल की अनुकंपा नियुक्ति, मां और दो बेटों के खिलाफ एफआईआर के आदेश
मध्य प्रदेश के उमरिया में फर्जी शपथ पत्र देकर अनुकंपा नियुक्ति पाने
का मामला सामने आया है. कलेक्टर ने इस मामले में दो भाईयों और उनकी मां के
खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश एसपी को दिए है.
कलेक्टर अभिषेक सिंह को जानकारी मिली थी कि अखिलेश दुबे ने आदिम जाति कल्याण विभाग में फर्जी शपथ पत्र देकर दिसंबर 2011 में शिक्षक के पद पर नियुक्ति प्राप्त कर ली थी.
कलेक्टर अभिषेक सिंह को जानकारी मिली थी कि अखिलेश दुबे ने आदिम जाति कल्याण विभाग में फर्जी शपथ पत्र देकर दिसंबर 2011 में शिक्षक के पद पर नियुक्ति प्राप्त कर ली थी.
2000 शिक्षक नहीं मना पाएंगे गर्मी की छुट्टी, करना पड़ेगा काम
डबरा।
पापा, इस बार अप्रैल में ही कितनी गर्मी पड़ रही है, क्यों न इस बार
गर्मियों की छुट्टियों में नैनीताल, मनाली या किसी हिल स्टेशन पर घूमने
चलेंगे। ऐसी फरमाइश शिक्षकों के घरों में बच्चे कर रहे हैं। क्योंकि सरकारी
स्कूलों के शिक्षकों को मई-जून माह में 45 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश
मिलने वाला है। लेकिन अंचल के करीब 2000 शिक्षकों को जोर का झटका लगेगा।
क्योंकि शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के लिए मई से जून माह तक 45 दिनों की
छुट्टियों का आदेश जारी करने के बावजूद शासन ने कई कामों को भी इन 45
दिनों में पूरा करने का निर्देश जारी किया है। ऐसी स्थिति में घोषित
छुट्टियों के दिनों में उन्हें ड्यूटी करना पड़ेगी।
स्कूली शिक्षा विभाग ने इन छुट्टियों के दौरान तमाम तरह के सर्वे के लिए शिक्षकों की मैदानी ड्यूटी लगाने का भी निर्देश जारी किया है। गौरतलब हैं कि विभाग द्वारा अवकाश व काम का निर्देश एक ही साथ शिक्षकों को जारी किया गया है।
13 अप्रैल को जारी किया गया आदेश
विभाग द्वारा अवकाश व मैदानी कार्यो का नोटिफिकेशन एक ही दिन 13 अप्रैल को जारी किया गया। जहां एक आदेश में शिक्षकों को 45 दिनों की अवकाश की बात कही गई है, वहीं दूसरे में इन दिनों में तमाम कार्यो के लिए मैदानी ड्यूटी लगाने का निर्देश जारी किया गया है। संबंधित शासकीय पत्र पर आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव बीआर नायडू एवं शिक्षा विभाग के अपर सचिव एसआर मोहंती के हस्ताक्षर है।
मई में ये कार्य करना होंगे
-अंचल में जारी ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार करना।
-पिछले तीन माह के दौरान 20 फीसदी से कम उपस्थिति वाले बच्चों के सर्वे का कार्य विभाग के दस्तक अभियान के तहत।
-समग्र पोर्टल से प्राप्त सूची का सत्यापन, इसके लिए शिक्षकों को घर घर जाना होगा।
-समग्र पोटर्ल पर किसी अभिभावक की जानकारी गलत है, उसे तो उसमें सुधार करना।
-सूखा ग्रस्त जिला घोषित होने के वजह से शिक्षकों को गर्मी की छुट्टियों मे भी मध्या- भोजन वितरित करने का निर्देश है।
जून माह में नियमित ड्यूटी करना होगी
जून माह में भी शिक्षकों को छुट्टी मनाने का अवसर मिलता नहीं दिख रहा है। इसमें पंचायतों की मतदाता सूची अपडेट होना है। ध्यान देने वाली बात हैं कि बीएलओ में ज्यादातर शिक्षक हैं। वहीं 15 जून के बाद स्कूल खुल जाएंगे, जिसके बाद एक जुलाई तक स्कूल में प्रवेश व स्कूल परिसर की साफ-सफाई का अभियान चलेगा।
फैक्ट फाइल
डबरा विकासखंड
मिडिल व प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की संख्याः 750
हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों में पदस्थ शिक्षको की संख्या : 150
भितरवार विकासखंड
मिडिल व प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की संख्या : 1000
हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों में शिक्षकों की संख्याः 150
नोटः डबरा विकासखंड में 401 प्राइमरी व मिडिल स्कूल व 16 हाईस्कूल व 8 हायर सेकंडरी स्कूल संचालित हैं। भितरवार में 399 प्राइमरी व मिडिल स्कूल हैं। 13 हाईस्कूल व 7 हायर सेकंडरी स्कूल हैं।
अब तो हर काम के लिए शिक्षक ही बचे हैं
शिक्षकों को पहले दो माह की छुट्टियां दी जाती थीं। फिर उन्हें घटाकर 45 दिनों तक सीमित कर दिया गया। इसका भी शिक्षकों ने कोई विरोध नहीं किया। अब तो शासन बची छुट्टियों को भी खत्म कर रहा है। कोई भी काम हो, उसके लिए शिक्षकों को चुना जाता है। शिक्षक अध्यापन कार्य के लिए बने हैं या मध्या- भोजन समेत अन्य कार्यों के लिए।
-सुरेन्द्र सिंह रावत, जिलाध्यक्ष आजाद शिक्षक संघ।
2
काम तो करना ही होगा
30 मई तक जो कार्य करने हैं, उसका दायित्व शासन द्वारा स्पष्ट रूप से दिया जा चुका है। ऐसे में शिक्षकों को इसे मानने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। विभाग द्वारा इस संबंध में शिक्षकों को सूचित करने के साथ उन्हें कार्यो की सूची भी बताने का कार्य शुरू किया जा चुका है।
-रामगोपाल रोरिया
बीईओ, शिक्षा विभाग, डबरा।
- See more at: http://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/dabra-teacher-duty-724886#sthash.kmK1XIjN.dpuf
डबरा। पापा, इस बार अप्रैल में ही कितनी गर्मी पड़ रही है, क्यों न इस बार गर्मियों की छुट्टियों में नैनीताल, मनाली या किसी हिल स्टेशन पर घूमने चलेंगे। ऐसी फरमाइश शिक्षकों के घरों में बच्चे कर रहे हैं। क्योंकि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को मई-जून माह में 45 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश मिलने वाला है। स्कूली शिक्षा विभाग ने इन छुट्टियों के दौरान तमाम तरह के सर्वे के लिए शिक्षकों की मैदानी ड्यूटी लगाने का भी निर्देश जारी किया है। गौरतलब हैं कि विभाग द्वारा अवकाश व काम का निर्देश एक ही साथ शिक्षकों को जारी किया गया है।
13 अप्रैल को जारी किया गया आदेश
विभाग द्वारा अवकाश व मैदानी कार्यो का नोटिफिकेशन एक ही दिन 13 अप्रैल को जारी किया गया। जहां एक आदेश में शिक्षकों को 45 दिनों की अवकाश की बात कही गई है, वहीं दूसरे में इन दिनों में तमाम कार्यो के लिए मैदानी ड्यूटी लगाने का निर्देश जारी किया गया है। संबंधित शासकीय पत्र पर आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव बीआर नायडू एवं शिक्षा विभाग के अपर सचिव एसआर मोहंती के हस्ताक्षर है।
मई में ये कार्य करना होंगे
-अंचल में जारी ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार करना।
-पिछले तीन माह के दौरान 20 फीसदी से कम उपस्थिति वाले बच्चों के सर्वे का कार्य विभाग के दस्तक अभियान के तहत।
-समग्र पोर्टल से प्राप्त सूची का सत्यापन, इसके लिए शिक्षकों को घर घर जाना होगा।
-समग्र पोटर्ल पर किसी अभिभावक की जानकारी गलत है, उसे तो उसमें सुधार करना।
-सूखा ग्रस्त जिला घोषित होने के वजह से शिक्षकों को गर्मी की छुट्टियों मे भी मध्या- भोजन वितरित करने का निर्देश है।
जून माह में नियमित ड्यूटी करना होगी
जून माह में भी शिक्षकों को छुट्टी मनाने का अवसर मिलता नहीं दिख रहा है। इसमें पंचायतों की मतदाता सूची अपडेट होना है। ध्यान देने वाली बात हैं कि बीएलओ में ज्यादातर शिक्षक हैं। वहीं 15 जून के बाद स्कूल खुल जाएंगे, जिसके बाद एक जुलाई तक स्कूल में प्रवेश व स्कूल परिसर की साफ-सफाई का अभियान चलेगा।
फैक्ट फाइल
डबरा विकासखंड
मिडिल व प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की संख्याः 750
हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों में पदस्थ शिक्षको की संख्या : 150
भितरवार विकासखंड
मिडिल व प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की संख्या : 1000
हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों में शिक्षकों की संख्याः 150
नोटः डबरा विकासखंड में 401 प्राइमरी व मिडिल स्कूल व 16 हाईस्कूल व 8 हायर सेकंडरी स्कूल संचालित हैं। भितरवार में 399 प्राइमरी व मिडिल स्कूल हैं। 13 हाईस्कूल व 7 हायर सेकंडरी स्कूल हैं।
अब तो हर काम के लिए शिक्षक ही बचे हैं
शिक्षकों को पहले दो माह की छुट्टियां दी जाती थीं। फिर उन्हें घटाकर 45 दिनों तक सीमित कर दिया गया। इसका भी शिक्षकों ने कोई विरोध नहीं किया। अब तो शासन बची छुट्टियों को भी खत्म कर रहा है। कोई भी काम हो, उसके लिए शिक्षकों को चुना जाता है। शिक्षक अध्यापन कार्य के लिए बने हैं या मध्या- भोजन समेत अन्य कार्यों के लिए।
-सुरेन्द्र सिंह रावत, जिलाध्यक्ष आजाद शिक्षक संघ।
2
काम तो करना ही होगा
30 मई तक जो कार्य करने हैं, उसका दायित्व शासन द्वारा स्पष्ट रूप से दिया जा चुका है। ऐसे में शिक्षकों को इसे मानने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। विभाग द्वारा इस संबंध में शिक्षकों को सूचित करने के साथ उन्हें कार्यो की सूची भी बताने का कार्य शुरू किया जा चुका है।
-रामगोपाल रोरिया
बीईओ, शिक्षा विभाग, डबरा।
- See more at: http://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/dabra-teacher-duty-724886#sthash.kmK1XIjN.dpuf
शिक्षक संघ द्वारा कल जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा ज्ञापन
मुरैना| मध्यप्रदेश
शिक्षक संघ द्वारा 25 अप्रैल को विभिन्न मांगों को लेकर जिला प्रशासन को
ज्ञापन सौंपा जाएगा। संघ के जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार ने बताया कि शाम 4
बजे प्रतिनिधि मंडल सहायक शिक्षकों की शिक्षक पद पर पदोन्नति, सहायक
अध्यापकों की वर्षों से लंबित पड़ी पदोन्नति प्रक्रिया का निराकरण,
हरियाणा में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई ने जल्दी कर ली थी, मध्यप्रदेश में देरी क्यों?
भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मुझे आश्चर्य है कि सीबीआई ने आज तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निजी सचिव रहे प्रेमचंद प्रसाद से क्यों पूछताछ नहीं की जबकि उन्होंने स्वयं अपनी बेटी का ओएमआर सीट में हेरफेर कर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराया।
पांच दिन पहले हुई थी शादी, पति ने थप्पड़ मारा तो नवविवाहिता ने लगा ली फांसी
भोपाल (नप्र)। एमफार्मा पास युवती ने शादी के महज पांच दिन बाद इसलिए फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, क्योंकि उसके पति ने उसे थप्पड़ मारे थे। घटना गुरुवार सुबह कोलार इलाके की है। नवविवाहिता ने सुसाइड नोट में अपनी मां को लिखा कि 'मैं आपको दुख नहीं दे सकती, लेकिन मेरा पति मुझे मारता है।
उमा भारती से पूछताछ क्यों नहीं करती सीबीआई? दिग्विजय ने उठाया सवाल
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीबीआई के जांच अफसरों के सवालों और शंकाओं का जवाब देने के साथ अपनी शिकायत के मुद्दे भी उठाए। उन्होंने कहा कि एसटीएफ के पास मौजूद दस्तावेजों में केंद्रीय मंत्री उमा भारती, गुलाब सिंह किरार एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निज सचिव रहे प्रेम चंद प्रसाद के नाम का स्पष्ट उल्लेख है लेकिन उमा और प्रेमचंद से सीबीआई पूछताछ क्यों नहीं करती?
बीएड में प्रवेश लेना है तो परीक्षा देने जाना होगा भोपाल
ग्वालियर। दो साल के बीएड, बीपीएड, एमएड, एमपीएड तथा बीएड-एमएड (एकीकृत तीन वर्षीय) कोर्स में प्रवेश लेने के लिए 24 व 25 अप्रैल को ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने परीक्षा के लिए जिले के 8 कॉलेजों को परीक्षा केन्द्र बनाया है।
सूखा प्रभावित क्षेत्रों में गर्मियों की छुट्टी में भी बच्चों को मिलेगा मध्यान्ह भोजन
मध्य प्रदेश में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत सूखा प्रभावित क्षेत्र में ग्रीष्मकालीन अवकाश में मध्यान्ह भोजन का संचालन किया जा रहा है.
व्यापमं घोटालाः दिग्विजय ने कहा ठगे गए लोगों को गवाह बना चीटर्स को पकड़े CBI
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महासचिव दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश सरकार और STF पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सिंह ने कहा है कि व्यापमं घोटाले में सीधे जुड़े लोगों को बचाने की नीयत से बड़ी संख्या में इस घोटाले में ठगे गये लोगों को आरोपी बनाकर जांच में रायता फैलाया गया है।
तो विश्वविद्यालयों के अतिथि शिक्षकों को मिलेंगे 25 हजार
ग्वालियर। विश्वविद्यालयों की स्थायी समिति की उपसमिति ने जीवाजी यूनिवर्सिटी का वह प्रस्ताव मान्य कर लिया, जिसमें अतिथि सहायक प्राध्यापक को न्यूनतम 25 हजार रुपए दिए जाने का प्रावधान है। अब यह मामला विश्वविद्यालयों की समन्वय समिति और उच्च शिक्षा विभाग के पास जाएगा।
ये भी खूब! स्कूलों मेें छुट्टी तो 16 से हो गई, आदेश नहीं आने से परेशान हुए बच्चे
भोपाल।
मध्यप्रदेश के स्कूलों में समर वेकेशन को लेकर गफलत की स्थिति अब लगभग खत्म
हो गई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने से जुड़े सभी स्कूलों में 16 अप्रैल
से 15 जून तक का 61 दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। आपको ये जानकर हैरानी
होगी कि ये आदेश अब जाकर अमल में लाया जा रहा है, क्योंकि छुट्टियां भले ही
16 अप्रैल से शुरू हो गई हों, पर आदेश 20 अप्रैल को निकाला गया।
संविदा शाला शिक्षकों की नियुक्ति में भेदभाव क्यों
जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने संविदा शाला शिक्षकों की नियुक्ति में भेदभाव के आरोप वाली याचिका को गंभीरता से लिया। इसी के साथ राज्य शासन, स्कूल शिक्षा विभाग सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब-तलब कर लिया। इसके लिए चार सप्ताह का समय दिया गया है।
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए नियम बदले
भोपाल (ब्यूरो)। असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए विश्वविद्यालय विनियामक आयोग (यूजीसी) ने पीएचडी के नियमों में संशोधन तो कर दिया है, लेकिन इसका फायदा वर्ष 2009 के पहले के सभी पीएचडी डिग्रीधारी नहीं ले पाएंगे। इसकी वजह नियमों के साथ नई शर्तें भी लागू करना है।
पहले समझने पर ज्यादा जोर था, अब अंक हासिल करने की दौड़ है
होलकर साइंस कॉलेज के 1968 बैच के एल्युमिनाई ने साझा की यादें
इंदौर। पहले न कोचिंग संस्थाएं थीं न तकनीकी सुविधाएं... किसी भी विषय को सिर्फ पढ़ने के बजाय पूरी तरह से समझने पर जोर दिया जाता था, शिक्षक कक्षा के बाद भी घंटों तक विद्यार्थियों की जिज्ञासाएं शांत करते थे लेकिन अब पूरा एजुकेशन सिस्टम ही बदल गया है।
इंदौर। पहले न कोचिंग संस्थाएं थीं न तकनीकी सुविधाएं... किसी भी विषय को सिर्फ पढ़ने के बजाय पूरी तरह से समझने पर जोर दिया जाता था, शिक्षक कक्षा के बाद भी घंटों तक विद्यार्थियों की जिज्ञासाएं शांत करते थे लेकिन अब पूरा एजुकेशन सिस्टम ही बदल गया है।
Subscribe to:
Comments (Atom)