Advertisement

पांच दिन पहले हुई थी शादी, पति ने थप्पड़ मारा तो नवविवाहिता ने लगा ली फांसी

भोपाल (नप्र)। एमफार्मा पास युवती ने शादी के महज पांच दिन बाद इसलिए फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, क्योंकि उसके पति ने उसे थप्पड़ मारे थे। घटना गुरुवार सुबह कोलार इलाके की है। नवविवाहिता ने सुसाइड नोट में अपनी मां को लिखा कि 'मैं आपको दुख नहीं दे सकती, लेकिन मेरा पति मुझे मारता है।
मैं ऐसे इंसान के साथ नहीं रह सकती। इसलिए अपनी जिंदगी खत्म कर रही हूं।' इधर, मृतका के भाई का कहना है कि घटना के एक घंटे पहले बहन ने उसे फोन कर कहा था कि उसका पति अच्छा नहीं है। मृतका के भाई का कहना था कि मेरी बहन फांसी लगा ही नहीं सकती, उसकी हत्या की गई है।

कोलार पुलिस के मुताबिक तराना, देवास निवासी सुरेश जेठवा शिक्षक हैं। उन्होंने अपनी एमफार्मा पास 25 वर्षीय बेटी कुसुम की शादी 16 अप्रैल-16 को भोपाल निवासी कमल सिंह से कराई थी। कमल कोलार में एसकेएस अस्पताल में टेक्नीशियन है। कमल और कुसुम अस्पताल कैंपस के ही क्वार्टर में रहते हैं। सुरेश के छोटे बेटे जयंत ने बताया कि विदाई के अगले दिन कुसुम मायके आ गई थी।

19 अप्रैल को कमल ने कहा कि वह कुसुम को इंदौर घुमाने ले जाना चाहता है, लेकिन वह उसे भोपाल ले आया। 21 अप्रैल को सुबह कमल ने हमें फोन पर बताया कि कुसुम ने फांसी लगा ली है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें कुसुम ने पति के थप्पड़ मारने और गाली-गलौज का जिक्र किया है। पुलिस ने शुक्रवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

'मां-पापा मुझे माफ कर देना'

कुसुम ने सुसाइड नोट में लिखा कि 'मां मैं पूरी जिंदगी आपको ऐसे मार नहीं सकती। मैं कमल के साथ नहीं रह सकती। ऐसे इंसान के साथ जो गाली-गलौच करे व मुझे थप्पड़ मारे। इसलिए मैं यह दुनिया छोड़ रही हूं। किसी की भी रिपोर्ट मत करना। कोई जांच मत निकालना। मां, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और आपकी इज्जत करती हूं। पूरी जिंदगी मैं इज्जत को नीचा नहीं होने होने दूंगी। मां-पापा, आप मुझे माफ कर देना।'

आमने-सामनेः दोनों परिवारों ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप

कमल बोला-कुसुम की मर्जी के खिलाफ मुझसे शादी कराई

कुसुम के परिजनों ने उसकी मर्जी के बिना मुझसे शादी करवाई थी। कमल ने आरोप लगाया कि शादी के दूसरे ही दिन कुसुम के एक परिचित ने फांसी लगाई थी। कुसुम को उसकी मौत की जानकारी लग गई थी, इसलिए उसने आत्महत्या की है। कमल ने पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह करीब 9 बजे वह ड्यूटी पर आ गया था। कुसुम ने कहा था कि वह करीब 1 बजे अस्पताल आएगी। मैंने 11 बजे उसे फोन लगाया, तो कुसुम ने रिसीव नहीं किया। वह उसे देखने कमरे पर पहुंचा तो अंदर से दरवाजा बंद था। लोगों की मदद से दरवाजा खोला तो कुसुम दुपट्टे के फंदे पर लटकी हुई थी। हम उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने कुसुम को मृत घोषित कर दिया।

मृतका के भाई ने कहा-फोन पर कह रही थी कि अच्छा नहीं लग रहा

कुसुम के भाई जयंत ने बताया कि गुरुवार सुबह 10 बजे कुसुम ने उसे फोन किया था। वह बोली कि 'भाई, हम अभी चाय नाश्ता करके आए हैं। मुझे कुछ अच्छा नहीं लग रहा है। कमल ठीक नहीं है। मैंने उससे कहा कि कुछ दिन में सबकुछ ठीक हो जाएगा।' इसके बाद उसने फोन रख दिया। उन्हें लगा नई-नई शादी है। बहन को घर की याद आ रही होगी। उसने मारपीट के बारे में बताया होता तो वह तुरंत आ जाता।

कमल ने दहेज में कार मांगी थी, जो हम नहीं दे पाए

जयंत ने कहा कि कमल झूठ बोल रहा है। कुसुम की शादी के दूसरे दिन फांसी लगाने वाला उनका दूर का भाई था। वह 10वीं पास था और मेरी बहन एमफार्मा। दोनों का आपस में कोई संपर्क नहीं था। कमल ने कार की मांग की थी। उसने दहेज के लिए उनकी बहन की हत्या कर दी।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook