83 संविदा शिक्षकों के अध्यापक संवर्ग में संविलियन के बहुप्रतीक्षित आदेश
बुधवार को जारी हो गए। इनमें 2 संविदा वर्ग-1 से, 19-संविदा वर्ग-2 से एवं
462 संविदा वर्ग-3 से संविदा शिक्षकों का अध्यापक संवर्ग में संविलियन किया
गया है।
28 संविदा शिक्षकों के दस्तावेजों में कमी पाए जाने या अवधि पूर्ण न किए जाने से उनका संविलियन फिलहाल रोका गया है।
अवधि पूर्ण होने पर उनका संविलियन भी कर दिया जाएगा। संविलियन होने से शिक्षकों के चेहरे पर खुशी की चमक बिखर गई। संविलियन के लिए अध्यापकों के विभिन्न संघ, शिक्षक संघ ने कई बार ज्ञापन सौंपे एवं प्रदर्शन किया। अब संविलियन हो जाने से सभी खुश हैं। संविलियन किए जाने पर अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चा सागर के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह गंभीरिया ने इसे प्रशासन की उचित कार्रवाई एवं साथी प्रदर्शनकारियों की जीत बताया है। डीईओ संतोष शर्मा ने बताया कि जिला पंचायत में हुई छानबीन समिति की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। सभी के आदेश पोर्टल पर उपलब्ध हैं।
28 संविदा शिक्षकों के दस्तावेजों में कमी पाए जाने या अवधि पूर्ण न किए जाने से उनका संविलियन फिलहाल रोका गया है।
अवधि पूर्ण होने पर उनका संविलियन भी कर दिया जाएगा। संविलियन होने से शिक्षकों के चेहरे पर खुशी की चमक बिखर गई। संविलियन के लिए अध्यापकों के विभिन्न संघ, शिक्षक संघ ने कई बार ज्ञापन सौंपे एवं प्रदर्शन किया। अब संविलियन हो जाने से सभी खुश हैं। संविलियन किए जाने पर अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चा सागर के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह गंभीरिया ने इसे प्रशासन की उचित कार्रवाई एवं साथी प्रदर्शनकारियों की जीत बताया है। डीईओ संतोष शर्मा ने बताया कि जिला पंचायत में हुई छानबीन समिति की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। सभी के आदेश पोर्टल पर उपलब्ध हैं।