प्रदेश टुडे संवाददाता, ग्वालियर : उच्च
शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया की घोषणा पर अमल करते हुए शासन ने नए सत्र
2017- से परंपरागत स्नातक (यूजी) कोर्स बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएचएससी में
सेमेस्टर सिस्टम खत्म कर दिया है। इन कोर्सों की पढ़ाई अब वार्षिक पद्धति से
ही होगी। उच्च शिक्षा विभाग के इस फैसले से छात्र संगठनों में खुशी की लहर
है, लेकिन इसे अभी वे पूरी सफलता नहीं मान रहे।
छात्र संगठन अब स्नातकोत्तर(पीजी)कोर्सों में भी सेमेस्टर सिस्टम बंद कराने मी मांग उठा रहे हैं। जिसकी शुरुवात एआईडीएसओ ने आज से कर दी है। पीजी में सेमेस्टर खत्म करने की चरणबद्ध तरीके के आंदोलन चलाया जाएगा। इसके तहत इस छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने छात्र-छात्राओं का समर्थन लेने कॉलेजों में सम्पर्क शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज सुबह केआरजी कॉलेज से रैली निकाली गई,जो एमएलबी कॉलेज,साइंस कॉलेज होते हुए गर्ल्स कॉलेज मुरार में पहुंची। इस दौरान एआईडीएसओ के पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं से कहा कि सेमेस्टर सिस्टम में उच्च शिक्षा व्यवस्था का सत्यानाश कर दिया है। न तो परीक्षाएं समय पर हो रहीं,न रिजल्ट आ रहे। साल पर कॉलेजों में कोई न कोई परीक्षा चलती,रहती है, इसलिए कक्षाएं नहीं लग पातीं। जब तक सभी कोर्सों में सेमेस्टर व्यवस्था बंद नहीं होगी,तब तक शिक्षा का स्तर नहीं सुधर सकता। इसलिए पीजी कोर्सों में भी सेमेस्टर सिस्टम बंद कराने लड़ाई लड़ी जाएगी।
इनका कहना है
पीजी कोर्सों में भी सेमेस्टर सिस्टम बंद कराने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जाएगा। इसी को लेकर आज शहर के विभिन्न कॉलेजों में हमने रैली निकालकर छात्र-छात्राओं का समर्थन मांगा।
रायसिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य एआईडीएसओ
छात्र संगठन अब स्नातकोत्तर(पीजी)कोर्सों में भी सेमेस्टर सिस्टम बंद कराने मी मांग उठा रहे हैं। जिसकी शुरुवात एआईडीएसओ ने आज से कर दी है। पीजी में सेमेस्टर खत्म करने की चरणबद्ध तरीके के आंदोलन चलाया जाएगा। इसके तहत इस छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने छात्र-छात्राओं का समर्थन लेने कॉलेजों में सम्पर्क शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज सुबह केआरजी कॉलेज से रैली निकाली गई,जो एमएलबी कॉलेज,साइंस कॉलेज होते हुए गर्ल्स कॉलेज मुरार में पहुंची। इस दौरान एआईडीएसओ के पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं से कहा कि सेमेस्टर सिस्टम में उच्च शिक्षा व्यवस्था का सत्यानाश कर दिया है। न तो परीक्षाएं समय पर हो रहीं,न रिजल्ट आ रहे। साल पर कॉलेजों में कोई न कोई परीक्षा चलती,रहती है, इसलिए कक्षाएं नहीं लग पातीं। जब तक सभी कोर्सों में सेमेस्टर व्यवस्था बंद नहीं होगी,तब तक शिक्षा का स्तर नहीं सुधर सकता। इसलिए पीजी कोर्सों में भी सेमेस्टर सिस्टम बंद कराने लड़ाई लड़ी जाएगी।
इनका कहना है
पीजी कोर्सों में भी सेमेस्टर सिस्टम बंद कराने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जाएगा। इसी को लेकर आज शहर के विभिन्न कॉलेजों में हमने रैली निकालकर छात्र-छात्राओं का समर्थन मांगा।
रायसिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य एआईडीएसओ