Advertisement

सर्वर में शिफ्ट नहीं हुआ डाटा, तय शेड्यूल से 8 दिन लेट हुई कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया

प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन अावेदन का पोर्टल गुरुवार को भी नहीं खुला। उच्च शिक्षा विभाग देर रात तक अपना डाटा दूसरे सर्वर में शिफ्ट करने में जुटा रहा। सर्वर शिफ्टिंग में हो रही देरी के कारण इस बार एडमिशन की ऑनलाइन प्रक्रिया तय शेड्यूल से आठ दिन लेट हुई है।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2017-18 के लिए जारी एडमिशन की गाइडलाइन के अनुसार 25 मई से रजिस्ट्रेशन और दस्तावेजों का सत्यापन होना था। लेकिन सर्वर शिफ्टिंग के कारण इस पूरी प्रक्रिया में आठ दिन की देरी हो गई है। सरकार के निर्णय के तहत विभाग अपना पूरा डाटा एनआईसी सर्वर से सरकार के डाटा सेंटर के सर्वर में शिफ्ट कर रहा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि एनआईसी सर्वर में पिछले कुछ समय से पावर शट डाउन की तकनीकी समस्या देखी जा रही है। एडमिशन प्रक्रिया के बीच इस तरह की तकनीकी समस्या आने से पूरी प्रक्रिया ही ठप होने की संभावना बढ़ सकती है। इस परेशानी को देखते हुए विभाग पूरा सर्वर ही शिफ्ट कर रहा है। अधिकारियों ने शुक्रवार तक सर्वर शिफ्ट होने की बात कही है।

उधर, विभाग ने अल्पसंख्यक कॉलेजों की सूची जारी की है जिन्हें ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया से मुक्त रखा गया है। इस सूची में 55 कॉलेज शामिल हैं। इनमें अकेले भोपाल के 8 कॉलेज शामिल हैं जबकि सबसे ज्यादा 26 कॉलेज इंदौर के हैं। विभाग के अनुसार 15 अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त कॉलेजों ने अभी तक जरूरी दस्तावेज जमा नहीं किए हैं। विभाग ने इन कॉलेजों को 3 जून तक का समय दिया है। अल्पसंख्यक मान्यता संबंधी प्रमाणपत्र गलत पाए जाने पर इन कॉलेजाें को मिली छूट अपने आप ही समाप्त मानी जाएगी।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Recent News

Facebook