Recent

Recent News

BHOPAL में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति, महर्षि पतंजलि संस्थान का नोटिफिकेशन जारी

 भोपाल। मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग का उपक्रम महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान द्वारा शिक्षकों की पदस्थापना के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। मध्य प्रदेश के सभी जिलों से शिक्षक पतंजलि संस्थान के भोपाल में संचालित गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल में पदस्थापना के लिए आवेदन कर सकते हैं। 


मध्य प्रदेश शासन के महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान द्वारा राजधानी भोपाल में शासकीय आदर्श कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय का संचालन किया जाता है। इसी विद्यालय में उच्च माध्यमिक शिक्षक संस्कृत 4, भौतिक एक, रसायन एक, जीव विज्ञान एक, गणित दो, अंग्रेजी एक, कला एक, इसी प्रकार वर्ग 3 सहायक अध्यापक विज्ञान दो, सहायक अध्यापक शारीरिक शिक्षा एक और सहायक अध्यापक संगीत एक पद रिक्त हैं। 

उपरोक्त पदों पर पदस्थापना के लिए संबंधित विषय के शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने डिस्ट्रिक्ट डिपार्टमेंट से एनओसी लेनी होगी। आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से निर्देशक महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान, संस्कृत भवन सेकंड स्टॉप तुलसी नगर भोपाल मध्यप्रदेश में दिनांक 15 मई 2022 तक प्राप्त हो जानी चाहिए।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();