भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बुधवार को लोक शिक्षण संचालनालय(डीपीआइ) के कार्यालय पहुंचकर आयुक्त के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा और स्थायी शिक्षकों के लिए द्वितीय काउंसिलिंग कराने की मांग की।
ज्ञापन पत्र में मांग की गई है कि शिक्षक भर्ती के लिए द्वितीय काउंसिलिंग में पूर्व से चयनित अभ्यर्थियों के नामों की पुनरावृत्ति ना हो प्रथम चरण में देखा गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय विभाग द्वारा एक ही अभ्यर्थी का नाम दोनों वर्गों में एवं दोनों विभागों में शामिल कर दिया गया है, जिससे वेटिंग एवं अन्य पात्र अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक भर्ती के प्रथम चरण में उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 15 हजार एवं माध्यमिक शिक्षकों के 5,670 पदों पर भर्ती पूर्ण होना थी, जिसमें से भी कई चयनित अभ्यर्थी अभी भी अपनी नियुक्ति की मांगों को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय (पीईबी) के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यावेदन निराकरण संबंधित कुछ विषयों की चयन सूचियां भी मंगलवार को शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दी गई हैं, लेकिन फिर भी इसका निराकरण हो नहीं पाया। लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों द्वारा शिक्षक भर्ती के द्वितीय चरण में उच्च माध्यमिक शिक्षकों के तीन हजार एवं माध्यमिक शिक्षकों के लगभग पांच हजार पदों पर स्थाई शिक्षकों की भर्ती की बात कही जा रही है। ज्ञापन पत्र में समस्त विषयों को समान रूप से महत्व देते हुए शिक्षक भर्ती पूर्ण कराने की मांग भी प्रमुखता से की गई है। बता दें, कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) की ओर से 2018 में उच्च माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में स्कूल शिक्षा विभाग ने भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली है। उच्च माध्यमिक उच्च माध्यमिक व माध्यमिक के लिए कुल करीब पांच लाख आवेदन आए थे। वहीं उच्च माध्यमिक शिक्षक के कुल 15 हजार पद हैं और उच्च माध्यमिक के लिए 44,723 क्वालिफाई उम्मीदवार थे। वहीं माध्यमिक शिक्षक के कुल 5670 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की गई थी। इसमें माध्यमिक शिक्षक क्वालिफाई उम्मीदवार 2,16,240 थे। वहीं अभी हाल में पांच मार्च से 27 मार्च तक प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई। इसमें कुल नौ लाख 37 हजार आवेदक शामिल हुए। शिक्षक पात्रता संघ के रणजीत गौर, सुयश श्रीवास्तव सहित अन्य अभ्यर्थियों ने ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि स्थाई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया लगभग पिछले तीन वर्षों से बड़े धीमी गति से चल रही है अभी तक प्रथम चरण पूरा नहीं किया गया है। इस कारण द्वितीय काउंसिलिंग कर शेष पात्र अभ्यार्थियों को भी शीघ्र नियुक्तियां प्रदान की जाएं। शिक्षक पात्रता संघ की मांग है कि पदों की संख्या में वृद्धि की जाए। साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द से जल्द भर्ती की जाए।Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Recent
Breaking News
- MP NEWS- खरगौन में शिक्षक और पंचायत सचिव सस्पेंड, 6 पर FIR
- खुशखबरीः प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति रद्द नहीं होगी, हाईकोर्ट ने दी राहत
- मध्यप्रदेश : अतिथि शिक्षकों की होगी भर्ती
- Guest Teacher Jobs 2022 : मध्य प्रदेश में 41021 गेस्ट टीचर की हो रही भर्ती, कल आवेदन का आखिरी मौका
- अतिथि शिक्षक भर्ती- पुरानों को यथावत, अनुभवी को प्राथमिकता की मांग- MP karmchari news
Recent News
Comments
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();