भोपाल। मध्यप्रदेश शासन, लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी अतिथि शिक्षकों को मानदेय वितरित करने के लिए राशि का आवंटन कर दिया है। कुल 225 ब्लॉक के लिए ₹620000000 से ज्यादा का आवंटन किया गया है।
लोक
शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश के आवंटन आदेश क्रमांक 259 दिनांक 20 अप्रैल
2022 के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में योजना क्रमांक 0701 अतिथि
शिक्षकों का मानदेय अंतर्गत प्रदेश के शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी
स्कूलों में शिक्षकों के विषय मान से स्वीकृत पदों में से वर्णित कारणों से
रिक्त पदों पर शैक्षणिक सत्र 2021-22 में आमंत्रित अतिथि शिक्षकों के माह
अप्रैल 2022 तक के मानदेय भुगतान हेतु राशि आवंटित की गई है।
इस
आदेश में मध्य प्रदेश के कुल 225 ब्लॉक एवं 18 DEO ऑफिस इन ट्राइबल ब्लॉक
के लिए 62.47 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं। ताकि सभी अतिथि शिक्षकों का
अप्रैल महीने तक का मानदेय भुगतान किया जा सके।