Recent

Recent News

अतिथि शिक्षक के लिए राहत, मानदेय भुगतान को लेकर आदेश जारी, मई में खाते में आएगी 14000 रूपए तक की राशि

 भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों (MP Guest Teachers)-कर्मचारियों (MP Employees) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल राज्य शासन ने मानदेय वृद्धि (honorarium Hike) करने के बाद अब अतिथि शिक्षकों को मानदेय वितरित करने के लिए राशि का आवंटन किया है। जिसके बाद जल्द ही अप्रैल महीने में अतिथि शिक्षकों के मानदेय की राशि उनके खाते में भेजी जाएगी। जिसके बाद शिक्षकों के खाते में 14 से 18 हजार रुपए आएंगे।

दरअसल मध्यप्रदेश शासन, लोक शिक्षण संचालनालय (Directorate of Public Instruction) ने अतिथि शिक्षकों के मानदेय वृद्धि करने के लिए राशि का आवंटन किया है। 225 ब्लॉक के 62.47 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा आवंटन आदेश जारी किए गए है। आवंटन आदेश क्रमांक 259, 20 अप्रैल को जारी किए गए। जिसके मुताबिक वित्तीय वर्ष 2021-22 में अतिथि शिक्षकों के मानदेय वितरण की बात कही है।

दरअसल आदेश में कहा गया कि प्रदेश के शासकीय हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी स्कूल में शिक्षकों के विषय मान से स्वीकृत पदों में 2021-22 में आमंत्रित अतिथि शिक्षक के अप्रैल महीने के मानदेय भुगतान के लिए राशि आवंटित कर दी गई है। जारी आदेश के मुताबिक मध्य प्रदेश के कुल 225 ब्लॉक के 18 डीईओ ऑफिस इन ट्रैवल ब्लॉक के लिए 62.47 लाख रूपए आवंटित किए गए हैं। जल्द अप्रैल महीने की राशि मई में मध्य प्रदेश के सभी अतिथि विद्वानों के खाते में अप्रैल महीने के मानदेय की राशि पहुंचेगी।

बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आईटीआई अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि की गई थी दरअसल प्रदेश भर के सरकारी आईटीआई में खाली पदों पर एक 11 महीने के गेस्ट फैकेल्टी को ₹125 प्रति घंटे के हिसाब से राशि उपलब्ध कराई जाएगी। वही इसके लिए अतिथि शिक्षकों को अधिकतम पांच बेटे का भुगतान किया जाएगा जबकि मासिक तौर पर उनके खाते में ₹14000 तक के मान से पहुंचेंगे।

ज्ञात हो कि इससे पहले अतिथि शिक्षकों को हर माह ₹10000 वेतन उपलब्ध कराए जाते थे। जिसके बाद शिवराज सरकार ने उन वेतन को ₹4000 तक बढ़ा दिया है। बता दें कि विभिन्न शासकीय स्कूल में अध्यापन कर अतिथि शिक्षकों की वर्तमान सैलरी वर्ग 1 के लिए 9 से 10 हजार, वर्ग 2 के लिए 7000 जबकि वर्ग 3 के लिए ₹5000 तक रखी गई है।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();