Recent

Recent News

डीईओ, डीपीसी, बीआरसी सहित अन्य अफसरों ने स्कूलों का निरीक्षण किया

भास्कर संवाददाता | बुरहानपुर जिलेभर के डेढ़ हजार से ज्यादा सरकारी और निजी स्कूलों गुरुवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई गई। इसमें सरकारी स्कूलों के करीब 3 हजार शिक्षकों ने सात बिंदूओं पर शपथ ली।
इसमें सबसे महत्वपूर्ण था कि वे नियमित नियत समय पर स्कूल आएंगे। इसको लेकर आज से शिक्षा विभाग के अफसर मॉनीटरिंग भी करेंगे। शपथ के बाद भी लापरवाही बरतने पर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसमें उनका वेतन या वेतन वृद्धि रोकी जाएगी।

बाल दिवस पर सुबह 10.30 बजे से सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलोंे में कार्यक्रम हुआ। दोपहर 12 बजे से हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में कार्यक्रम कराया गया। लेकिन अधिकांश स्कूलों के शिक्षक बाल दिवस पर भी नियत समय पर नहीं पहुंचे। प्रार्थना के बाद शिक्षकों को शपथ दिलाई गई। अधिकांश स्कूलों में विद्यार्थियों को भी शिक्षकों की शपथ दोहरा दी गई। डीईओ, डीपीसी, बीआरसी सहित अन्य अफसरों ने स्कूलों का निरीक्षण किया। गतिविधियां देखी और सात वचनों पर शिक्षकों को खरा उतरने के निर्देश दिए। शुक्रवार से सभी स्कूलों में इन सात वचनों की मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग के सभी अफसर चयनित स्कूलों में जाएंगे। लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करेंगे। डीपीसी अशोक शर्मा ने कहा पहले दिन अधिकांश स्कूलों में सात वचनों पर काम हुआ। शुक्रवार सुबह से सभी स्कूलों में सात वचनों का पालन कराया जाएगा।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();