Recent

Recent News

2308 स्कूलों के शिक्षक पहली बार लेंगे कर्तव्यनिष्ठा की शपथ

शहडोल. इस बार बाल दिवस यानी 14 नवंबर को जिले के 2308 विद्यालयों के पांच हजार से ज्यादा शिक्षकों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई जाएगी। यह पहली बार होगा, जब जिले के सरकारी स्कूलों के शिक्षक बाल दिवस पर रोजाना स्कूल आने की शपथ लेंगे। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय डीपीआई के जारी आदेश का जिले में भी पालन किया जाएगा।
आदेश के साथ में शिक्षकों के लिए ली जाने वाली शपथ का प्रारूप भी तैयार कर भेजा है। गौरतलब है कि अभी तक बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए बाल मेला का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस बार सभी स्कूलों में बच्चों के लिए कई तरह के मनोरंजक कार्यक्रम होंगे। ताकि बच्चे बाल दिवस का भरपूर लुत्फ उठा सके।
इन बिंदुओं पर शिक्षक लेंगे शपथ
-बालहित में अपना संपूर्ण योगदान देंगे।
-अपनी शाला के विद्यार्थियों के प्रति सदैव समर्पित रहेंगे।
-प्रतिदिन पूरी तन्मयता और नियत से अध्यापन कार्य करेंगे।
-विद्यार्थियों की कॉपियों की नियमित जांच कर सुधारात्मक कार्य करवाएंगे।
-बच्चों की गुणवत्ता युक्त शिक्षा एवं संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के निर्माण के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
-अपनी शाला को एक आदर्श शाला के रूप में विकसित करने में अपना पूरा योगदान देंगे।
इनका कहना है
संभाग के सभी सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए बाल दिवस पर पहली बार शिक्षकों को शपथ दिलाई जाएगी। जिसके लिए सभी डीईओ, डीपीसी और प्राचार्यों को निर्देश जारी किए जा चुके है।
सहदेव सिंह मरावी, संयुक्त संचालक शिक्षा, शहडोल

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();