Recent

Recent News

शिक्षकों को नहीं मिला वेतन, फीकी मनेगी दीपावली

भोपाल. स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों, अध्यापकों और अतिथि शिक्षकों को अक्टूबर महीने का वेतन शुक्रवार तक जारी नही किया गया। वेतन नहीं मिलने से इनकी दीपावली फीकी होती नजर आ रही है। जबकि शासन ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा था कि सभी कर्मचारियों को दीपावली के पूर्व वेतन का भुगतान किया जाना है।
लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से भुगतान नही हो सका है। वेतन में देरी होने का मुख्य कारण समय पर वेतन बिलों को तैयार नही किया जाना है। जिससे बिल कोषालय तक नही पहुंचे हैं और भुगतान नही हो सका है।
विभाग के कर्मचारियों को चुकाना पड़ रहा
अब इसका खामियाजा विभाग के कर्मचारियों को चुकाना पड़ रहा है। इससे प्रदेश के तीन लाख से अधिक कर्मचारियों में असमंजस में हैं कि आर्थिक तंगी के बीच दीपावली कैंसे मनाएं? 24 दिसंबर तक जुड़वाएं वोटर लिस्ट में नाम भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से 25 नवंबर से 24 दिसंबर तक वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने या कटवाने आदि के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इस दौरान नए वोटर आईडी कार्ड बनाए जा सकेंगे।
आयोग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं

कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि नए वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए मतदाता अपने एरिया के बूथ लेवल अधिकारी का फोन नंबर जिला प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। सभी प्रकार के आवेदन और दावे, आपत्तियों का निराकरण 10 जनवरी 2020 से पहले किया जाएगा।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();