► Today's Breaking

LightBlog

Saturday 26 October 2019

एेसे समझिए शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अटकने, शिक्षकाें के ट्रांसफर हाेने से क्या हाे रहा है असर

एक साल से चल रही शिक्षक भर्ती परीक्षा मनमर्जी की भेंट चढ़ी हुई है। स्थिति यह है कि जाे प्रक्रिया 1 साल पहले शुरू हुई थी, उसमें अभी तक उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक या फिर प्राथमिक शिक्षक किसी भी वर्ग में अब तक एेसी स्थिति नहीं बन पाई है कि पात्र उम्मीदवाराें की ज्वाइनिंग कराते हुए स्कूलों में शिक्षक भेजे जा सकें।


स्थिति यह है कि उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अाए पूरे 57 दिन हाे गए हैं, लेकिन इसमें पात्र उम्मीदवारों की मेरिट क्या रहेगी, इनकी ज्वाइनिंग कब तक अाैर कैसे हाेगी, इस संबंध में अभी तक काेई निर्देश जारी नहीं हुए हैं। माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा की स्थिति इससे भी खराब है फरवरी माह में परीक्षा संपन्न हाेने के बाद से अब तक इसका रिजल्ट ही घोषित नहीं किया जा सका है। एेसे में इसमें ताे ज्वाइनिंग का सवाल ही नहीं उठता। प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया ताे स्थिति इन दाेनाें से अाैर भी ज्यादा खराब है। उसका कारण यह है कि अब तक इस वर्ग के लिए परीक्षा कराने के पूर्व अावेदन जमा कराने की प्रक्रिया ही शुरू नहीं हाे सकी है। इससे लाखाें बेराेजगार परेशान हैं। वे पीईबी से लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियाें अाैर मंत्री-मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कहीं से भी सुनवाई नहीं हाे रही है।

उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती का रिजल्ट अाए 57 दिन बीते, ज्वाइनिंग का पता नहीं; माध्यमिक शिक्षक परीक्षा भर्ती का रिजल्ट आठ माह बाद भी नहीं अाया, हजाराें बेराेजगार हैं नाैकरी से दूर

एेसे समझिए शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अटकने, शिक्षकाें के ट्रांसफर हाेने से क्या हाे रहा है असर

 पीईबी की चाल : फरवरी-मार्च में उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा ताे हाे गई। परंतु रिजल्ट अटका रहा। 28 अगस्त काे अंग्रेजी काे छाेड़कर वर्ग-1 के सभी विषयाें का विवादास्पद रिजल्ट जारी कर दिया गया। जबकि माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अब तक रुका है।

 स्कूल शिक्षा विभाग की नीति : नई सरकार बनने के बाद शिक्षकों के थोकबंद तबादले हुए। जाे कि स्वैच्छिक थे। इससे हुअा यह है कि दूरदराज के गांवाें से शिक्षक शहर अाैर शहर से नजदीक स्कूलों में पहुंच गए। गांव के स्कूलों में पहले से ही शिक्षकों की कमी थी। तबादला नीति पर अमल के बाद अाैर भी खराब स्थिति हाे गई। अब वर्ग-1 का रिजल्ट अाने के बाद भी ज्वाइनिंग प्रक्रिया शुरू नहीं की है।

विद्यार्थी अाैर बेराेजगाराें के हित में निर्णय जरूरी

लाखाें बेराेजगार लगातार मांग कर रहे हैं कि वर्ग-1 में जल्दी से जल्दी ज्वाइनिंग कराई जाए। साथ ही वर्ग-2 का रिजल्ट जारी हाे अाैर यहां भी ज्वाइनिंग हाे। वर्ग-3 का विज्ञापन निकले। जिससे करीब 40 हजार बेरोजगारों काे नाैकरी मिल सके। इससे सबसे बड़ा फायदा उन विद्यार्थियों काे हाेगा, जहां नियमित शिक्षक ही नहीं हैं। इससे कक्षाएं सुचारू रूप से लगेंगी।

Ãशिक्षक पात्रता परीक्षा के जिन आवेदकों का परीक्षा परिणाम आ गया है, उनकी काउंसिलिंग जल्द शुरू की जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदकों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। - जयश्री कियावत, कमिश्नर, स्कूल शिक्षा विभाग

Ãमाध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट दीपावली के बाद कभी भी रिजल्ट अा सकता है। इसकी सभी तैयारियां हाे चुकी हैं। प्राथमिक शिक्षक यानी कि वर्ग-3 का विज्ञापन जारी करने काे लेकर अभी कुछ भी नहीं चल रहा है। अभी काेई भी नया एग्जाम भी नहीं अा रहा है। - जेपी गुप्ता, पीअारअाे, पीईबी

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Popular Posts

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved