Advertisement

शिक्षक की फेसबुक आईडी हेक करके हेकर ने लोगों से मांगे रुपए

श्योपुर। नईदुनिया न्यूज
अगर आपका कोई परिचित या दोस्त फेसबुक, वॉट्सअप या अन्य किसी सोशल मीडिया साइट पर मैसेज करके रुपयों की मदद मांगे तो पहले यह कंफर्म कर लें, कि मैसेज आपके दोस्त या परिचित ने ही किए हैं और वास्तव में उसे पैसों की जरूरत है। ऐसा न हो कि, किसी की मदद के फेर में आपके साथ ठगी हो जाए। ऐसा इसलिए क्यों सोमवार को एक शिक्षक की फेसबुक आईडी हेक करके मैसेंजर के जरिए कई लोगों से बीमार की मदद के नाम पर 10 से 15 हजार रुपए मांगे गए।

सरकारी स्कूल के शिक्षक नरेन्द्र सिंह तोमर की फेसबुक आईडी को हेक करके किसी हेकर ने शिक्षक के फेसबुक फ्रेण्ड्स को मैसेज करना शुरू किया। हेकर ने शिक्षक के फेसबुक दोस्तों से 10 से 15-15 हजार रुपए यह कहते हुए मांगे कि, उन्हें किसी परिचित के इलाज के लिए पैसों की सख्त जरूरत है। हेकर ने किसी को बताया कि वह कोटा में अपने दोस्त का इलाज करवा रहा है तो किसी को बताया कि ग्वालियर के अपोलो अस्पताल में उनका परिचित भर्ती है उसके इलाज के लिए पैसों की जरूर है। हेकर ने नईदुनिया संवाददाता को भी शिक्षक की आईडी से मैसेज करके इलाज में मदद के लिए 15 हजार रुपए मांगे।
बॉक्स
राघवेन्द्र की समझदारी ने बताया कई को ठगी से
चंबल कॉलोनी में रहने वाले राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि उनके पास भी शिक्षक नरेन्द्र सिंह के मैसेंजर से मैसेज आया और 15 हजार रुपए की मांग गी। राघवेन्द्र प्रताप सिंह की समझदारी ने कई लोगों को ठगी से बचा लिया। उन्होंने मैसेज के जबाव में कहा कि ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर नहीं कर सकता, घर से आकर ले जाईए। हेकर ने घर आकर पैसे लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद राघवेन्द्र सिंह ने शिक्षक नरेन्द्र सिंह को कॉल किया तो शिक्षक ने बताया कि, उनका कोई परिचित अस्पताल में नहीं, नहीं उन्हें पैसों की जरूरत है। शिक्षक ने बताया कि उन्होंने किसी को ऐसे मैसेज भी नहीं किए। इसके बाद राघवेन्द्र सिंह ने हेकर की करतूत को उजागर करते हुए फेसबुक पर पोस्ट की जिसमें कहा कि, यह ठगी करने का नया तरीका है, इससे सावधान रहें। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook