Recent

Recent News

सहायक शिक्षकों को क्रमोन्नति देने के लिए आदेश जारी

शासन के निर्देश पर जिले के सहायक शिक्षकों को क्रमोन्नति देने के लिए आदेश जारी किए गए थे। जिसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने कई अयोग्य शिक्षकों को भी इसका लाभ दे िदया। शिक्षा विभाग के निर्देश पर सीधी भर्ती के सहायक शिक्षक पद पर निरंतर 30 साल की सेवा पूरी करने पर शिक्षक को क्रमोन्नत कर वेतनमान 9300-34800+4200 ग्रेड स्वीकृत किया गया है।


इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने 7 नवंबर 2019 के आदेश क्रमांक 6378 में 100 शिक्षकों को क्रमोन्नत किया है। जिसमें दो सहायक शिक्षकों को 30 साल की सेवा पूरी न करने के बाद भी क्रमोन्नति दी है। वहीं आदेश क्रमांक 3680 में 24 साल पूरे करने पर सहायक शिक्षकों को क्रमोन्नत कर 5500-9000 (9300-34800+3600) ग्रेड पे स्वीकृत किया गया है। इस आदेश में भी डीईओ ने दो सहायक शिक्षकों को भी 24 साल की सेवा पूरी न करने के बाद भी क्रमोन्नत किया है। सूत्रों का कहना है कि डीईओ स्टे आर्डर पर है। वह जिले में शिक्षा व्यवस्थाओं पर ज्यादा ध्यान भी नहीं दे रहे हैं। इसलिए बिना देखे और जांचे धड़ल्ले से आदेश साइन कर रहे हैं।

191 शिक्षकों को किया क्रमोन्नत

शिक्षा विभाग के आदेशानुसार जिले में 24 साल की सेवा पूरी करने वाले 73 शिक्षकों और 30 साल की सेवा पूरी करने वाले 118 शिक्षकों को क्रमोन्नत किया गया है। हैरान करने वाली बात यह भी है कि जिले के जिम्मेदार अधिकारी होने के नाते डीईओ ने क्रमोन्नति के आदेश हस्ताक्षर करते समय बिना दिनांक देखें हस्ताक्षर कर दिए।

आदेश क्रमांक 6378 में ऊपर 11-07-2019 अंकित है। वहीं जहां डीईओ ने हस्ताक्षर किए हैं वहां पर 07-11-2019 अंकित है। इस बारे में जब डीईओ जेएस बरकड़े से बात की तो उन्होंने बताया कि मुझे इस बारे में पता नहीं। आदेश में कम्प्यूटर की कुछ तकनीकि गलती के कारण मिस्टेक हुई है। इसे दुरस्त करवाने के लिए भिजवाते हैं।

इसके अलावा एक अन्य आदेश 6378 में 30 साल की सेवा पूरी करने वाले 100 शिक्षकों के नाम दर्ज हैं। जिसमें 3 नंबर पर वर्माडांग संकुल के हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ बृजेंद्र कुमार चौरसिया जिन्होंने 13 जनवरी 1989 को ज्वाइन किया था उन्हें 12 जनवरी 2013 से क्रमोन्नति दी गई है।

इसके अलावा इसी लिस्ट में 74 नंबर पर मुन्नुलाल अहिरवार जो चंदेरा संकुल के माध्यमिक स्कूल कछियागुड़ा में पदस्थ हैं। उन्हांेने 16 अप्रैल 1982 को ज्वाइन किया और उन्हें 15 अप्रैल 2006 से क्रमोन्नति का लाभ दिया गया है।

यह शिक्षक जिन्हें गलत ढंग से कर दिया क्रमोन्नत

डीईओ ने 24 साल सर्विस पूरी करने वालों की लिस्ट जारी कि जिसके तहत आदेश क्रमांक 6380 में 8 नंबर पर रामरतन अहिरवार जो पलेरा संकुल के प्राथमिक स्कूल लहारबुजुर्ग में पदस्थ हैं। उन्होंने 9 जुलाई 1993 को ज्वाइन किया था और 7 जुलाई 2007 से उन्हें क्रमोन्नति दे दी गई। वहीं इस आदेश में 32 नंबर पर चंदेरा संकुल के प्राथमिक स्कूल खुरमपुर में रामदास रजक का नाम दर्ज है। जिन्होंने 23 जुलाई 1987 को ज्वाइन किया था और उन्हें 23 जुलाई 1999 से क्रमोन्नति दी गई है।

सीधी बात जेएस बरकड़े, डीईओ


जवाब : शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा दिए गए प्रस्ताव के आधार पर मैंने ही लिस्ट जारी है।


जवाब : इस मामले को दिखवाता हूं। मैंने ढीक ढंग से लिस्ट नहीं देखी।


जवाब : पढ़ा था, लेकिन कुछ माइनर गलतियां तो हो ही जाती है। अगर लिस्ट में कुछ विसंगतियां हुई हैं, तो उनमें सुधार कराया जाएगा। 

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();