Advertisement

बढ़ा हुआ वेतन नहीं नियमितीकरण की मांग पूरी की जाए: अतिथि शिक्षक

भास्कर संवाददाता | कैलारस बढ़ा हुआ वेतन नहीं नियमितीकरण करने की मांग पूरी होनी चाहिए। अगर जल्दी ही शिवराज सरकार ने अतिथि शिक्षकों की मांग नहीं मानी तो वे मार्च के अंत में भोपाल पहुंचकर भूख हड़ताल करेंगे। इस आंदोलन में प्रदेश भर के स्कूलों में पदस्थ अतिथि शिक्षक भाग लेंगे।
यह फैसला शनिवार को अलोपी शंकर पहाड़िया के नीचे स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में हुई आवश्यक बैठक में अतिथि शिक्षकों ने लिया। बैठक के अंत मप्र सरकार के रवैये को लेकर अतिथि शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी भी की। इस बैठक में अतिथि शिक्षक संघ के सचिव ने बताया कि वे शासन के प्रावधानों के मुताबिक 15 अप्रैल 2017 तक स्कूलों में शैक्षणिक कार्य करेंगे। इसलिए शासन द्वारा इस अवधि तक सभी शिक्षकों को वेतन उपलब्ध कराया जाएगा। इस बैठक में संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन सिंह सिकरवार, सुदामा शर्मा, दीपेंद्र जादौन, रामप्रकाश शर्मा, मातादीन जाटव, मदन शर्मा, सतीश जाटव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook