प्रदेश के स्कूलों में अतिथि शिक्षकों के चयन का अधिकार संबंधित स्कूल के 
हेड मास्टर या प्राचार्य को दिया गया था लेकिन वर्ष 2017 से अतिथि शिक्षकों
 की चयन प्रक्रिया में बदलाव कर दिए गए हैं। 
पिछले साल रजिस्ट्रेशन कराने 
वाले आवेदकों को ही इस साल अतिथि शिक्षक बनाने के िनयम से प्रदेशभर के एक 
लाख से अिधक लोग परेशान हैं। कुछ छात्रों की शिकायत पर डीबी स्टार ने इस 
मामले में स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री दीपक जोशी से बात की तो उनका
 कहना था कि इस मामले में अफसरों से जानकारी लेकर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
 
योग्यता के हिसाब से चयन 
 प्राइमरी स्कूल: इंटर के साथ डीएड पास आउट आवेदक को प्राथमिकता, बिना डीएड पास वाले भी हैं योग्य। 
मिडिल स्कूल: ग्रेजुएट के साथ बीएड किए हुए आवेदकों को प्राथमिकता, बिना बीएड पास आउट भी योग्य। 
हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल: पोस्ट ग्रेजुएट के साथ बीएड पास आउट आवेदक, बिना बीएड पास आउट भी योग्य। 
हम योग्य हैं लेकिन अवसर नहीं दे रहे 
  प्रदेश मेें ऐसे लाखों छात्र हंै जिन्होंने वर्ष 2017-18 मंेे 
अतिथि शिक्षक बनने की योग्यता हासिल की है लेकिन वर्ष 2017 में रजिस्ट्रेशन
 ना होने के कारण हम सभी इस च्वाइस फिलिंग से बाहर हो गए हैं। वर्ग एक के 
लिए 4500, वर्ग दो को 3500 तथा वर्ग तीन के लिए 2500 रुपए वेतन निर्धारित 
किया गया था। इस साल कितना वेतन मिलेगा, इसकी घोषणा शिक्षा विभाग ने अभी 
नहीं की है। स्कूल शिक्षा विभाग को हर साल रजिस्ट्रेशन कराने चाहिए। यह गलत
 है हम इसका विरोध करेंगे। विनोद शर्मा, आवेदक
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Recent
Breaking News
- सीएम के सामने नारेबाजी करने वाले 16 अतिथि शिक्षक बर्खास्त
- MP NEWS- खरगौन में शिक्षक और पंचायत सचिव सस्पेंड, 6 पर FIR
- शिक्षक भर्ती के संबंध मे स्पष्ट नीति बनाए मध्य प्रदेश सरकार- Khula Khat
- ट्राइबल के स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती हेतु आदेश जारी- MP ROJGAR NEWS
- बड़ी खबर: मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का नया टाइम टेबल हुआ जारी, देखे पूरी खबर
Recent News
Comments
            
';
             (function() {
              var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
              dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
              (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
              })();