नौगांव। विकासखंड अंतर्गत समस्त 313 शासकीय प्राथमिक एवं
माध्यमिक शालाओं में पदस्थ 844 शिक्षकों को जनशिक्षा केंद्र स्तर पर सभी 10
जनशिक्षा केन्द्रों महराजपुर, टटम, कुर्राहा, गढ़ीमलहरा, कन्या नौगांव,
बालक नौगांव, आदर्श नौगांव, अलीपुरा, कन्या हरपालपुर एवं बालक हरपालपुर पर
प्रोजेक्टर की सहायता से प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक जनशिक्षा केंद्र पर
जनपद शिक्षा केन्द्र के ब्लॉक अकादमिक समंवयक की उपस्थिति में सभी शिक्षकों
के मोबाइल में 6.5 वर्जन का एमशिक्षा मित्र एप डाउनलोड कराया गया।
बीआरसीसी
अनूप खरे ने बताया की इस एप पर प्रतिदिन विकासखंड के समस्त शिक्षक सुबह
10.30 बजे अपनी शाला में पहुंचकर अपनी उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज कराएंगे एवं
शाम 4.30 बजे शाला से वापसी में उपस्थिति लगाएंगे। इसी एप की उपस्थिति के
आधार पर अब शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों भृत्य,
लेखापाल, कंप्यूटर ऑपरेटरों आदि की उपस्थिति पोर्टल से प्रमाणित होगी।
जिसके आधार पर वेतन आहरित होगी। अनूप खरे ने इस एप के उपयोग से होने वाले
लाभ के बारे में बताया की इस एप के द्वारा प्रतिदिन शाला में बच्चों की
उपस्थिति दर्ज होगी । तथा बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति के आधार पर ही
मध्यान्ह भोजन की राशि एवं खाद्यान्न उपलब्ध होगा। इससे नामांकन एवं ठहराव
में वृद्धि होगी। ड्रॉपआउट व पलायन की दर में कमी आएगी। ग्रामीणजनों द्वारा
आए दिन स्कूलों से संबंधित आने वाली शिकायतों में कमी आएगी।् हेल्पलाइन
181 पर शिकायतों की संख्या घटेगी। इस एप के सफल क्रियांवयन से शिक्षा की
गुणवत्ता में निखार आएगा एक प्रतिशत लापरवाह कर्मचारियों, शिक्षकों के कारण
शिक्षकों की गरिमा पर समाज के द्वारा जो प्रश्नचिन्ह लगने लगा था। अब इस
एप के क्रियांवयन से आदर्श समर्पित शिक्षकों की समाज मे पुन: गरिमा व
प्रतिष्ठा बढ़ेगी। विद्यालय में बच्चों का ठहराव बढ़ेगा और बच्चों में
रचनात्मकता आएगी। कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत कराने के
लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। गणवेश वितरण, साइकिल वितरण,
पुस्तक वितरण, मध्यांह भोजन, वितरण आदि सभी जानकारिया पोर्टल पर इस एप पर
उपलब्ध होगी। किसी कर्मचारी की कोई समस्या है तो उसके लिए इसी एप पर ऑनलाइन
शिकायत दर्ज करने की सुविधा है कल से ही सभी शिक्षक शिक्षिका अपनी
उपस्थिति इस एम-शिक्षा मित्र एप के माध्यम से ही अनिवार्य तौर पर लगाएंगे।
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Recent
Breaking News
- Guest Teacher Form MP Hindi – अतिथि शिक्षक आवेदन फॉर्म Download PDF
- अतिथि शिक्षक बोले- मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आमरण अनशन
- पीएचडी अथवा नेट में सफल उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर , छह माह में भरना होंगे 5 लाख से ज्यादा रिक्त पद
- MP: प्रोफेसर के निलंबन पर हाई कोर्ट की रोक, BJP की जीत का किया था दावा
- SPSC Recruitment 2019 : बारहवीं पास से बैचलर डिग्री वालो के लिए विभिन्न पदों पर निकली भर्ती
Recent News
Comments
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();