भोपाल/इंदौर फाॅर्म-16 को लेकर कमोबेश यही स्थिति भोपाल आैर इंदौर जिले की है। यहां
भी शिक्षकों को ये फाॅर्म अब तक नहीं दिए गए हैं। जबकि इन्हें जून माह में
वितरित किया जाना था। एक शिक्षक ने अपना नाम न छापने के अनुरोध पर बताया
कि पिछले वर्ष ये फाॅर्म मुफ्त दिए गए थे।
लेकिन इस वर्ष अब तक नहीं मिले
हैं। इस लेटलतीफी की एक वजह संकुल से सभी शिक्षकों का रिकॉर्ड ब्लॉक
एजुकेशन ऑफिसर (बीईओ) तक न पहुंचना है। 31 जुलाई आयकर रिटर्न फाइल करने की
आखिरी तारीख है। अगर समय पर रिटर्न फाइल नहीं किया तो शिक्षकों को पेनल्टी
चुकाना पड़ेगी। Àशेष पेज 2 पर
प्रदेश के हजारांे शिक्षकों को फॉर्म-16 अब तक नहीं मिल पाए हैं, जबकि
ये जून में ही मिल जाने चाहिए थे। नि:शुल्क मिलने वाले इस फॉर्म के नाम पर
शिक्षकों से 200 रुपए वसूले जा रहे हैं। समय पर इंकम टैक्स रिटर्न फाइल
नहीं हुआ तो शिक्षक डिफॉल्टर हो जाएंगे। इन पर 5000 रुपए तक पेनल्टी लग
सकती है।
DB Star
concern
भोपाल जिले में सरकारी स्कूलों की संख्या
64
56
375
हायर सेकंडरी स्कूल
हाई
स्कूल
मिडिल स्कूल
हम जल्द दे देंगे फॉर्म-16
 फाॅर्म-16 बांटने के लिए प्रक्रिया चल रही है। हमारी तरफ से
दो-चार दिन में सभी शिक्षकों को ये फाॅर्म दे दिए जाएंगे। केबी गढ़वाल,
बीईओ, बैरसिया
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Recent
Breaking News
- Guest Teacher Form MP Hindi – अतिथि शिक्षक आवेदन फॉर्म Download PDF
- Attendance of Teacher : एप से हाजिरी नहीं दी तो पड़ेंगे वेतन के लाले
- खुशखबरीः प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति रद्द नहीं होगी, हाईकोर्ट ने दी राहत
- मध्यप्रदेश : अतिथि शिक्षकों की होगी भर्ती
- Guest Teacher Jobs 2022 : मध्य प्रदेश में 41021 गेस्ट टीचर की हो रही भर्ती, कल आवेदन का आखिरी मौका
Recent News
Comments
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();