दतिया | नियमितीकरण और ऑनलाइन प्रक्रिया में पुराने अतिथि शिक्षकों
प्राथमिकता दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ ने
मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम दतिया एसडीएम वीरेंद्र कटारे को एक ज्ञापन
दिया, जिसमें उन्होंने उक्त मांगों का निराकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी
भी दी है।
ज्ञापन देने वालों में संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के सुनील दुबे के साथ कई अतिथि शिक्षक शामिल थे। अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि अन्य राज्यों की तरह और गुरुजियों की भांति अतिथि शिक्षकों को नियमितीकरण हेतु डीएड, बीएड की प्राथमिकता को समाप्त किया जाए। अतिथि शिक्षकों को 12 माह की सेवा अवधि तथा 12 माह का मानदेय दिया जाए। साथ ही मानदेय वृद्धि का लाभ भी दिलाया जाए। अतिथियों के संबंध में माननीय न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के आदेश का पालन सरकार की ओर से किया जाए। अतिथि शिक्षकों को आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट प्रदान की जाए।
ज्ञापन देने वालों में संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के सुनील दुबे के साथ कई अतिथि शिक्षक शामिल थे। अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि अन्य राज्यों की तरह और गुरुजियों की भांति अतिथि शिक्षकों को नियमितीकरण हेतु डीएड, बीएड की प्राथमिकता को समाप्त किया जाए। अतिथि शिक्षकों को 12 माह की सेवा अवधि तथा 12 माह का मानदेय दिया जाए। साथ ही मानदेय वृद्धि का लाभ भी दिलाया जाए। अतिथियों के संबंध में माननीय न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के आदेश का पालन सरकार की ओर से किया जाए। अतिथि शिक्षकों को आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट प्रदान की जाए।