Recent

Recent News

सरकार ने चलाया बड़ा भर्ती अभियान, पहले चरण में 50 हजार सरकारी नौकरी

भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य में लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर है। जल्द ही 50 हजार से अधिक सरकारी पदों पर भर्ती होने वाली है।
सबसे पहले पटवारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की भर्ती के आदेश जारी हो गए हैं, जबकि संविदा शिक्षक, अतिथि शिक्षकों की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू होने वाली है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को एक कार्यक्रम में घोषणा की है कि दस हजार पटवारियों, 550 तहसीलदार और 940 नायब तहसीलदारों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आदेश भी दे दिए गए हैं। इस खबर के बाद लंबे समय से नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के लिए यह अच्छी खबर है।

Government Jobs

41 हजार से ज्यादा संविदा शिक्षकों की भर्ती जल्द
मध्यप्रदेश का प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी (पीईबी) जल्द ही संविदा शिक्षकों की भर्ती करने वाला है। कैबिनेट बैठक में 41205 संविदा शिक्षकों की भर्ती की हरी झंडी मिलने के बाद से यह प्रक्रिया रुकी हुई है। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में चरणबद्ध तरीके से यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

मध्यप्रदेश की राज्य सरकार शिक्षकों की बंपर वैकेंसी के प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में इसके लिए आवेदन फार्म मार्केट में आने वाली हैं। यह परीक्षा पहले व्यापमं लेता है। इसका नाम बदलकर अब प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) कर दिया गया है।

Government Job

प्रक्रिया में लगता है तीन माह
पीईबी जो परीक्षा आयोजित करने वाला है उनमें संविदा शाला शिक्षक वर्ग-01 पात्रता परीक्षा, संविदा शाला शिक्षक वर्ग-02 पात्रता परीक्षा और संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 पात्रता परीक्षा शामिल हैं। सूत्रों की माने तो यह परीक्षा के आवेदन फार्म जारी करने पर विचार चल रहा है। क्योंकि इतने बड़े पैमाने पर यह परीक्षा आयोजित करने में काफी स्टाफ और पुलिस बल लगाया जाता है। ऐसे में पिछली बार की अव्यवस्था से सबक लेकर इसे चरणबद्ध तरीके से कराया जा रहा है। यानी प्रक्रिया तो तीन माह तक पूरा किया जाएगा।

ऑनलाइन होगी परीक्षा
पिछली बार की अव्यवस्था के कारण बोर्ड कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है। उसे इसके लिए बड़ी संख्या में परिवीक्षकों की जरूरत पड़ेगी, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की भी जरूरत पड़ेगी। कुछ सालों से बदनामी झेल रहे व्यापमं अब किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं लगता है। इसलिए वह 41 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती को पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाने जा रहा है।

Government Job

18 हजार पद स्वीकृति
मध्यप्रदेश का स्कूल शिक्षा विभाग में 41 हजार पदों पर संविदा शिक्षकों को भर्ती करना चाहता है। लेकिन वित्त विभाग ने इतनी बड़ी संख्या में भर्ती पर आपत्ति उठाई थी, उसने महज 18 हजार पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दी। प्रदेश के मुख्य सचिव ने भी इतनी बड़ी संख्या में भर्ती पर सवाल खड़ा किया था। सूत्रों के अनुसार जल्द इन आपत्तियों को दरकिनार करते हुए 41 हजार से अधिक पदों पर संविदा शिक्षकों की भर्ती की जाने वाली है।

किस वर्ग में कितने पद
वर्ग-1 : 10905 पद
वर्ग-2 : 11200 पद
वर्ग-3 : 19000 पद

अब क्या होगा आगे ?
कैबिनेट में प्रस्ताव पास हो चुका है। अब नियमावली तैयार की जाएगी। हालांकि जैसी उम्मीद की जा रही थी, वैसा नहीं हुआ। वर्ग तीन में इस बाद पदों की संख्या काफी ज्यादा है। वर्ष 2011 में इससे पहले संविदा शिक्षकों की भर्ती हुई थी। तब वर्ग तीन में ज्यादा पद दिए गए थे। माना जा रहा था कि इस बाद वर्ग एक और दो में अधिक पद निकाले जाएंगे, पर ऐसा नहीं हुआ।

Government Job

बोनस के फेर में अटका है मामला
अतिथि शिक्षकों को कितने बोनस अंक दिए जाएं, इस बात को लेकर मामला लंबित होते जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। इसके बाद ही भर्ती नियमों में बदलाव किया जाएगा। इस प्रक्रिया में तीन-चार माह लग सकते हैं। विभाग के कुछ अधिकारियों का मानना है कि हो सकता है कि प्रक्रिया लंबित होने के कारण यह भर्ती प्रक्रिया दिसंबर से शुरू हो जो अगले साल जनवरी में खत्म हो।

पिछले चुनाव से पहले हुई थी घोषणा
राज्य सरकार ने 2013 में विधानसभा चुनाव के एन पहले घोषणा की थी कि संविदा शाला शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। भर्ती नियम बनाते-बनाते चुनाव हो गए, दो बार नियम जारी हो गए। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड तीन बार परीक्षा की तारीखें घोषित कर चुका है, लेकिन यह मामला अधर में अटक गया है।

Government Job

2018 चुनाव से पहले हो सकती है भर्ती
सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार चुनाव से पहले संविदा शाला शिक्षकों को भर्ती करना चाहती है। इसलिए प्रक्रिया को लेट करती जा रही है। क्योंकि मध्यप्रदेश में 2018 में विधानसभा चुनाव है।

11 हजार पटवारियों, तहसीलदारों की भी होगी भर्ती
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को एक कार्यक्रम में घोषणा की है कि दस हजार पटवारियों, 550 तहसीलदार और 940 नायब तहसीलदारों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आदेश भी दे दिए गए हैं।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();