Recent

Recent News

शिक्षा विभाग ने की गड़बड़ी, भुगतना पड़ रहा बच्चों को

स्कूल के सभी शिक्षकों को किया अतिशेष, अब पढ़ाएगा कौन!, शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई अतिशेष शिक्षकों की सूची में जमकर हुई गड़बड़ी


इंदौर. हाल ही में शिक्षा विभाग ने माध्यमिक और प्राथमिक स्कूलों के अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी की है। इसमें स्कूलों के 1800 शिक्षकों को अतिरिक्त बताया गया है, और जिस स्कूल में पदस्थ हैं, वहां से हटाया जा रहा है। इस सूची में भी जमकर गड़बड़ी हुई है। कुछ स्कूल एेसे हंै, जहां पदस्थ सभी शिक्षकों को अतिशेष बना दिया गया है, अब सवाल यह है कि अगर सभी शिक्षकों को यहां से हटा दिया जाएगा, तो विद्यार्थियों को पढ़ाएगा कौन।

उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग ने अतिरिक्त शिक्षकों को दूसरे स्कूल में भेजने के लिए 12 जून को पहली बार सूची जारी की थी। इस सूची में भी कई विसंगतियां थीं। इसमें मृत, सेवानिवृत्त, त्यागपत्र देने वाले शिक्षकों के नाम सहित चपरासी तक को शिक्षक मान लिया गया था। इसके बाद विभाग ने 14 जून को सूची निरस्त कर दी। अब 17 जुलाई को दोबारा सूची जारी की गई, जिसमें 28 जुलाई से 4 अगस्त तक अतिशेष शिक्षकों को विकल्प दिया जाएगा। 8 अगस्त को अंतिम सूची जारी की जाएगी और 14 अगस्त तक पदभार ग्रहरण करना पड़ेगा।

पोर्टल पर दे रहे गलत जानकारी
जानकारी के अनुसार इसी सूची में शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-25 कन्या का शा. माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 39 बालक में संवेलियन हो गया है, इसके सभी शिक्षकों को अतिशेष बताया गया है। यहां 56 विद्यार्थियों का नामांकन हो चुका है, जबकि 31 जुलाई तक नए विद्यार्थी भी शामिल होंगे, लेकिन पोर्टल पर इस स्कूल में 26 विद्यार्थी ही बताए जा रहे हैं। विद्यालय क्रमांक-25 कन्या से आए शिक्षक कविता गड़कर, जूली कचोलिया और अमित उपाध्याय में से जूली कचोलिया का नाम अतिशेष सूची में नहीं है, जबकि अध्यापिका जूली बीएड के लिए अवकाश पर होंगी, अगले सत्र में ही जॉइन करेंगी।

इसी तरह विद्यालय क्रंमाक 39 के दो शिक्षक अनुराग तिवारी और श्वेता वाजपेयी दोनों को अतिशेष सूची में डाल दिया गया है। कुल मिलाकर इस स्कूल में पढ़ाने वाला एक भी शिक्षक नहीं रहेगा। इधर नियमानुसार बात करें तो जिस स्कूल का संिवलियन किया गया है, उन स्कूल के शिक्षकों को अतिशेष माना जाना है, जबकि इस सूची में सभी शिक्षकों को सूची में शामिल कर लिया गया है। इस मामले के विरोध में आज दोपहर में कर्मचारी नेता हरीश बोयत के नेतृत्व में कलेक्टोरेट में प्रदर्शन किया जाएगा। और ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();