शिक्षक की करतूत जब नहीं रुकी तो छात्राओं ने मामला किया उजागर, मामले में युवा कांग्रेस व जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने की कार्रवाई की मांग
अंबिकापुर. भटगांव हायर सेेकेंडरी कन्या स्कूल में एक शिक्षक पर छात्राओं ने मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप लगाया है। छात्राएं शर्म लिहाज से यह बात किसी को नहीं बता पाती थीं। जब शिक्षक की करतूत नहीं रुकी तो परेशान छात्राओं ने मामले को उजागर किया। मामले में युवा कांग्रेस व जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्कूल के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें : 11वीं के छात्र ने उठा लिया रूह कंपाने वाला कदम, सुसाइड नोट में लिखी ये मार्मिक बात
छात्र संगठनों ने आरोप लगाया है कि भटगांव कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल का एक शिक्षक अक्सर क्लास रूम में छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाता था। छात्राएं शर्म की वजह से यह बात किसी को नहीं बता पाती थीं। शिक्षक के इस कृत्य से छात्राएं शर्मसार रहती थीं।
जब शिक्षक की करतूत नहीं रूकी तब परेशान छात्राओं ने ये मामला उजागर किया। दोनों संंगठनों ने शिक्षक पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
अंबिकापुर. भटगांव हायर सेेकेंडरी कन्या स्कूल में एक शिक्षक पर छात्राओं ने मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप लगाया है। छात्राएं शर्म लिहाज से यह बात किसी को नहीं बता पाती थीं। जब शिक्षक की करतूत नहीं रुकी तो परेशान छात्राओं ने मामले को उजागर किया। मामले में युवा कांग्रेस व जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्कूल के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें : 11वीं के छात्र ने उठा लिया रूह कंपाने वाला कदम, सुसाइड नोट में लिखी ये मार्मिक बात
छात्र संगठनों ने आरोप लगाया है कि भटगांव कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल का एक शिक्षक अक्सर क्लास रूम में छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाता था। छात्राएं शर्म की वजह से यह बात किसी को नहीं बता पाती थीं। शिक्षक के इस कृत्य से छात्राएं शर्मसार रहती थीं।
जब शिक्षक की करतूत नहीं रूकी तब परेशान छात्राओं ने ये मामला उजागर किया। दोनों संंगठनों ने शिक्षक पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।