Advertisement

बीईओ को स्कूलों में नहीं मिले शिक्षक

बीईओ रामगोपाल रोरिया ने मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीईओ को कुछ स्कूलों में शिक्षक नदारत मिले तो कुछ स्कूलों में बच्चों की संख्या कम मिली। इस संबंध में बीईओ ने कार्रवाई के लिए प्रस्ताव बनाकर जिला शिक्षाधिकारी को भेजेंगे।

बीईओ अजयगढ़ स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल पहुंचे, जहां उन्हें शिक्षक धर्मेन्द्र कुशवाह और रामबिहारी गुप्ता अनुपस्थित मिले। इसके अलावा स्कूल में बच्चों की संख्या भी कम थी। इसके बाद बीईओ शासकीय प्राथमिक स्कूल गतारी और सकतपुर पहुंचे जहां पर व्यवस्थाएं ठीक मिलीं। शासकीय प्राथमिक स्कूल बाबूपुर में शिक्षक रामकुमार परिहार अनुपस्थित मिले। रामगढ़ शासकीय प्राथमिक और सहराई स्थित प्राथमिक स्कूल में बच्चों की संख्या कम मिली है। इसके लिए संबंधित शिक्षकों की फटकार लगाकर संख्या बढ़ाए जाने को कहा है। वहीं जो शिक्षक अनुपस्थित मिले है उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा जाएगा।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook