बीएससी नर्सिंग के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच व मूल्यांकन कार्य अयोग्य शिक्षकों से कराया गया है। हमारे कई बार ज्ञापन देने के बाद भी अब तक रिव्यू नहीं कराया गया, इतना ही नहीं हमने 10 आरटीआई लगाकर भी कॉपियां हासिल करने का प्रयास किया, लेकिन वह
भी अब तक नहीं मिली हैं। जीवाजी विश्वविद्यालय ने पहले तो जानबूझकर छात्रों को फेल किया और अब दलाल सक्रिय हो गए हैं जो कि पास कराने के लिए प्रति विषय 8 हजार रुपए मांग रहे हैं।
यह आरोप नर्सिंग छात्र संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री विष्णु पांडे एवं जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र गुर्जर ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान लगाया है। उनका कहना है कि जेयू के ऐसे बर्ताव को लेकर वह 30 मार्च से विश्वविद्यालय में अनिश्चितकालीन धरना देंगे। यह धरना सुबह 10 से शाम 4 बजे तक जारी रहेगा, जब तक की दोबारा कॉपियों की जांच नहीं की जाती है। नर्सिंग छात्र संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि शासकीय नियमों के तहत जिन शिक्षकों की नियुक्ति हुई है उनसे ही कॉपियों की दोबारा जांच कराई जाए और वह रिव्यू के बाद आने वाले परिणामों को सहर्ष स्वीकार करेंगे, लेकिन वर्तमान में जिन शिक्षकों से मूल्यांकन कराया गया है उनकी नियुक्ति शासकीय नियमों के अनुसार नहीं हुई है। ऐसे में जानबूझकर छात्रों को फेल किया गया है, जिससे की पास कराने के नाम पर पैसे वसूले जा सकें। नर्सिंग छात्र संगठन का कहना है कि धरना अभी अंदर देना है या बाहर इसको लेकर चर्चा चल रही है, हालांकि कलेक्टर से इस मामले में परमिशन ले ली है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC