ग्वालियर। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दो वर्ष के लिए शिक्षकों को ब्लॉक एकेडमिक कोर्डिनेटर (बीएसी) व क्लस्टर अकेडमिक कोर्डिनेटर (सीएसी) बनाया जाएगा। इस प्रतिनियुक्ति पद के लिए काउंसलिंग का आयोजन 30 और 31 मार्च को दोपहर एक बजे से डाइट केंद्र सिटी सेंटर पर किया जाएगा। इस कार्य की अवधि दो वर्ष रहेगी।
सहायक जिला परियोजना समन्वयक एसबी ओझा के अनुसार, काउंसलिंग में बीएसी के 21 और सीएसी के 63 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें बीएसी को विकासखंड पर और सीएसी को जनशिक्षा केंद्र के अंतर्गत को नियुक्त किया जाएगा। सभी संकुल प्राचार्य, बीईओ और बीआरसी को अपने-अपने क्षेत्रों में जानकारी भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
ये मानक जरूरी
-शिक्षक संवर्ग और अध्यापक संवर्ग के कर्मचारी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
-48 वर्ष से अधिक आयु नहीं हो।
-सर्वशिक्षा अभियान के तहत वर्तमान में अभियान से जुड़ा न हो या कभी प्रति नियुक्ति पर कार्यरत न रहा हो।
-आवेदन करने वालों का निकाय परिवर्तन नहीं होगा। नगर निकाय को नगर निगम और ग्रामीण निकाय को जिला पंचायत के अंतर्गत ही रखा जाएगा।
-दो वर्ष का कार्यकाल रहेगा। संतोषजनक होने पर उसे 2 वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है।
कब किस क्षेत्र के लिए काउंसलिंग
- घाटीगांव, भितरवार और डबरा क्षेत्र के लिए 30 मार्च को काउंसलिंग होगी।
-मुरार शहरी क्रमांक 1, मुरार शहरी क्रमांक 2 और मुरार ग्रामीण क्षेत्र के लिए 31 मार्च को काउंसलिंग होगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC