पेटलावद। नईदुनिया न्यूज नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व
ही क्षेत्र में शिक्षकों की कमी और अव्यवस्थित तरीके से किए गए अटैचमेंट पर
प्रश्नचिन्ह लगाते हुए जनपद अध्यक्ष मथुरी मूलचंद्र निनामा ने शिक्षा
विभाग से मांग की है कि सत्र प्रारंभ होने के पहले ही शिक्षकों को उनके
उचित स्थान पर भेजा जाए।
भोपाल :
शिक्षक को भारत में भगवान का दर्जा दिया जाता है। कई लंबे-चौड़े लेख,
कविता और साहित्य में गुरु की महिमा का बखान किया जाता है लेकिन हाल ही में
जो मामला सामने आया है वह चौंकाने वाला है।