जिले के प्राइमरी स्कूलों में 503 अतिशेष शिक्षकों की काउंसिलिंग की तारीख अब तक पोर्टल पर जारी नहीं हो सकी है। इस कारण युक्तियुक्तकरण में देरी चल रही है। उधर मिडिल, हाई और हायर सेकंडरी स्कूल की अतिशेष की सूची ही अब तक भोपाल से जारी नहीं हो सकी है। कभी सर्वर स्लो होने तो कभी पोर्टल ही काम नहीं करने का बहाना भोपाल से रोज बता दिया जाता है।
पूर्व में प्राइमरी के अतिशेष शिक्षकों की काउंसिलिंग की संभावित तारीख शनिवार 13 मई बताई गई थी। इस कारण कई शिक्षक जानकारी लेने जुटे रहे, लेकिन उन्हें सिर्फ यही बताया गया कि भोपाल से पोर्टल पर तारीख अपडेट होने के बाद ही काउंसिलिंग होगी। स्कूल शिक्षा विभाग नया सत्र 1 जून से शुरु करने की तैयारी में है। इसी के हिसाब से युक्तियुक्तकरण की पूरी कवायद 10 मई तक पूरी करने का प्लान तैयार हुआ था। यह तारीख भी निकल चुकी है, जबकि हकीकत यह है कि प्राइमरी तक की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो सकी है। इस लेटलतीफी के चलते जून से शुरु हो रहे नए शैक्षणिक सत्र के पहले मिडिल स्कूलों में अतिशेष शिक्षकों को भेजने का काम भी पिछड़ना लगभग तय है। जबकि विभागीय लोगों का कहना है कि प्राइमरी के साथ ही मिडिल, हाई एवं हायर सेकंडरी की स्कूलों में करीब एक हजार से अधिक अतिशेष शिक्षक संभावित हैं।
प्राइमरी स्कूल की अब तक की प्रक्रिया को देखा जाए तो दावे-आपत्तियों के बाद अब भी 503 शिक्षक अतिशेष रह गए हैं। यह सभी काउंसिलिंग के बाद शिक्षक विहीन, एक शिक्षकीय एवं जरूरतमंद स्कूलों में पहुंचेंगे। इससे शिक्षण व्यवस्था में सुधार आने की उम्मीद है।
भोपाल से आना है तारीख
भोपाल से ही तारीख तय होना है। वहां से तारीख मिलते ही हम तय सीमा में काउंसिलिंग का कार्य पूरा कर लेंगे। मिडिल क ी सूची भी इसके आसपास ही आने की उम्मीद है। नया सत्र शुरु होने तक सभी स्कूलों में अतिशेष शिक्षकों को भेज दिया जाएगा। - संतोष शर्मा, डीईओ सागर
पूर्व में प्राइमरी के अतिशेष शिक्षकों की काउंसिलिंग की संभावित तारीख शनिवार 13 मई बताई गई थी। इस कारण कई शिक्षक जानकारी लेने जुटे रहे, लेकिन उन्हें सिर्फ यही बताया गया कि भोपाल से पोर्टल पर तारीख अपडेट होने के बाद ही काउंसिलिंग होगी। स्कूल शिक्षा विभाग नया सत्र 1 जून से शुरु करने की तैयारी में है। इसी के हिसाब से युक्तियुक्तकरण की पूरी कवायद 10 मई तक पूरी करने का प्लान तैयार हुआ था। यह तारीख भी निकल चुकी है, जबकि हकीकत यह है कि प्राइमरी तक की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो सकी है। इस लेटलतीफी के चलते जून से शुरु हो रहे नए शैक्षणिक सत्र के पहले मिडिल स्कूलों में अतिशेष शिक्षकों को भेजने का काम भी पिछड़ना लगभग तय है। जबकि विभागीय लोगों का कहना है कि प्राइमरी के साथ ही मिडिल, हाई एवं हायर सेकंडरी की स्कूलों में करीब एक हजार से अधिक अतिशेष शिक्षक संभावित हैं।
प्राइमरी स्कूल की अब तक की प्रक्रिया को देखा जाए तो दावे-आपत्तियों के बाद अब भी 503 शिक्षक अतिशेष रह गए हैं। यह सभी काउंसिलिंग के बाद शिक्षक विहीन, एक शिक्षकीय एवं जरूरतमंद स्कूलों में पहुंचेंगे। इससे शिक्षण व्यवस्था में सुधार आने की उम्मीद है।
भोपाल से आना है तारीख
भोपाल से ही तारीख तय होना है। वहां से तारीख मिलते ही हम तय सीमा में काउंसिलिंग का कार्य पूरा कर लेंगे। मिडिल क ी सूची भी इसके आसपास ही आने की उम्मीद है। नया सत्र शुरु होने तक सभी स्कूलों में अतिशेष शिक्षकों को भेज दिया जाएगा। - संतोष शर्मा, डीईओ सागर