सागर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। केंद्रीय कर्मचारियों के समान राज्य कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने व कर्मचारी कोड जनरेट न होने की वजह से वेतन से वंचित शिक्षकों को वेतन दिलाए जाने की मांग को लेकर केबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया गया।
यह ज्ञापन पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की सागर इकाई के अध्यक्ष आलोक गुप्ता के नेतृत्व में सौंपा गया। इसमें कहा गया कि नई पेंशन योजना एनपीएस के तहत वर्ष 2004 से भर्ती लाखों केंद्रीय कर्मचारियों की अरसे से चल रही मांग केंद्र सरकार ने पूरी कर दी है, अब उनकी मौत या स्थाई विकलांगता के मामले में पुरानी पेंशन के हिसाब से फायदे मिलेंगे। इस मामले में भारत सरकार के कार्मिक एवं पेंशन मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए हैं।
एनपीएस के किसी भी कर्मचारी को पेंशन का लाभ नहीं मिलता है, लेकिन अगर सेवाकाल के दौरान कर्मचारी की मौत हो जाती है तो उसके आश्रित को पुरानी पेंशन योजना के हिसाब से पेंशन मिलेगी। पुरानी श्री गुप्ता के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि जिस प्रकार केंद्र में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का जो आदेश हुआ है, वही आदेश मध्यप्रदेश में भी लागू किया जाए। वहीं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं मॉडल स्कूल से स्थानांतरित होकर आए सागर जिले में विभिन्ना स्कूलों में पदस्थापना उपरांत कार्यरत अध्यापक संवर्ग की शिक्षकों के कर्मचारी कोड जनरेट हो चुके हैं, लेकिन किन्ही कारणों से संबंधित शिक्षकों के कर्मचारी कोड आईएफएमआईएस पोर्टल पर ज्वाइन नहीं हो रहे हैं, इस कारण संबंधित शिक्षकों का वेतन ऑनलाइन बिल जनरेट उपरांत आहरित नहीं किया जा सकता है। इस कारण 8 माह के दौरान बार-बार ज्ञापन देने अनुनय विनय करने के उपरांत ऑफलाइन बिल प्रस्तुत करने पर संबंधित शिक्षकों का वेतन बड़ी मुश्किल से निकल पाता है। इससे जीआईएस जैसी महत्वपूर्ण सेवा का लाभ संबंधित शिक्षकों को नहीं मिल पा रहा है। कुछ शिक्षकों का वेतन विगत 3 माह से फिर से रुका हुआ है ना तो वेतन समय पर मिलता है और ना ही बीमा योजना का लाभ मिलता है और जो बैंक से हाउस लोन लिया है। उसका भुगतान समय पर नहीं कर पा रहे हैं, इससे शिक्षकों की सिविल क्रेडिट खराब हो रही है।
अतः माननीय से करबद्ध निवेदन है कि उक्त समस्या का स्थाई समाधान करवाने की महती कृपा करें कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह जी ने संगठन को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आप लोगों की समस्याएं हल की जाएंगी। ज्ञापन सौंपने वालों में राममिलन मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, मनोज नेमा, बलवंत यादव, राघवेंद्र सिंह, घनश्याम पटेल, नीता विश्वकर्मा, अंजू रावत, अर्चना तिवारी, लीला नामदेव, ललित तिवारी, अतिन चौकसे, देवेंद्र तिवारी, राकेश पटेल, अमित गुरु, धर्मेश रावत, संध्या साहू, विजया मिश्रा, नीतू मिश्रा आदि शामिल हैं।