Advertisement

दस शिक्षकों ने दी दक्षता परीक्षा, 206 शिक्षक आज बैठेंगे परीक्षा में

 अनूपपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। शैक्षणिक सत्र 2019-20 में माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में 40 प्रतिशत तक परीक्षा परिणाम लाने वाले हाई स्कूल तथा हायर सेकंडरी स्कूल के 10 शिक्षकों की दक्षता परीक्षा रविवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुई। आज सोमवार को माध्यमिक विद्यालय के 206 शिक्षक दक्षता आंकलन परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

परीक्षा में 2 हायर सेकंडरी और 8 हाई स्कूल के शिक्षक शामिल हुए- लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देश अनुसार इस परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय के शासकीय एक्सीलेंस विद्यालय को बनाया गया था। परीक्षा संयुक्त संचालक शिक्षण शहडोल के पर्यवेक्षक महेश पांडवा डिप्टी डायरेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी केआर आर्मो अनूपपुर तथा प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय एचएल बहेलिया की देखरेख में 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित हुई। इस परीक्षा में 2 हायर सेकंडरी और 8 हाई स्कूल के शिक्षक सम्मिलित हुए।

इन विषयों पर थी परीक्षाः हाई स्कूल अंतर्गत गणित विषय के 4 सामाजिक विज्ञान के दो अंग्रेजी और विज्ञान विषय के एक- एक शिक्षक इसी तरह हायर सेकंडरी मे एक भौतिकी और एक गणित विषय के शिक्षक ने दक्षता आंकलन परीक्षा दी। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन विद्यालय में हुआ। परीक्षा के दौरान शिक्षकों को प्रश्न पत्र के साथ उत्तर पुस्तिका और संबंधित विषय की पुस्तक उपलब्ध कराई गई थी शिक्षकों ने किताब देखकर परीक्षा दी।

इन विद्यालयों को शामिल किया गयाः बीते वर्ष भी इसी तरह की परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें एक शिक्षक फेल हुआ था जिसे विभाग ने बाद में बर्खास्त भी कर दिया था। इस परीक्षा में जिले के पोड़ी- चोड़ी विद्यालय से 3 शिक्षक,कन्या वेंकट नगर से दो, अमिलिहा विद्यालय, कन्या जैतहरी, खाड़ां,बैहाटोला, गिरारी और बेनीबारी बालक विद्यालय के एक-एक शिक्षक इस परीक्षा के लिए चिन्हित हुए थे।

लोक शिक्षण संचालनालय से परीक्षा परिणामः बताया गया कि लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार परीक्षा के उपरांत मूल्यांकन करने के लिए मूल्यांकन कर्ता शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई गई थी जिन्होंने 10 शिक्षकों द्वारा दी गई परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। उसी दिन मूल्यांकन बाद उत्तर पुस्तिका लोक शिक्षण संचालनालय को भेज दी गई। जहां से परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षकों का परीक्षण आजः बताया गया हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के कैचमेंट एरिया में आने वाली पोषक माध्यमिक शाला के शिक्षकों की परीक्षा आज सोमवार को दोपहर 2 बजे से एक्सीलेंस स्कूल में आयोजित होगी। इस परीक्षा में 206 शिक्षक शामिल होंगे। शिक्षकों को निर्धारित समय में उपस्थित होकर परीक्षा में सम्मिलित होने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान उन्हें अपने साथ फोटो युक्त आईडी कार्ड पहचान पत्र लाना भी अनिवार्य किया गया है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook