Advertisement

एटीएम क्लोन बनाकर शिक्षक के खाते से निकाले 53 हजार रुपये

 उज्जैन। शिक्षक के एटीएम का क्लोन बनाकर 53 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। शिक्षक ने किसी भी व्यक्ति को अपने एटीएम या बैंक खाते की जानकारी नहीं दी थी। राज्य सायबर सेल को मामले को लेकर शिकायत की गई है। पुलिस को जांच में पता चला है कि शिक्षक के खाते से राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी से रुपये निकाले गए हैं। वहीं, खाचरौद में भी एक व्यक्ति के खाते से 20 हजार रुपये गायब हुए हैं। पुुलिस जांच में जुटी है।

टीआइ नरेंद्र गोमे ने बताया कि हिंदूसिंह 55 वर्ष निवासी ग्राम माउ, तराना सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं। हिंदूसिंह का नागझिरी स्टेट बैंक में खाता है। 12 से 13 जनवरी के बीच हिंदूसिंह के बैंक खाते से तीन ट्रांजेक्शन किए गए। एटीएम के माध्यम से 40 हजार, 10 हजार तथा 3 हजार रुपये कुल 53 हजार रुपये निकाले गए हैं। मोबाइल पर बैंक खाते से रुपये निकाले जाने के मैसेज देखने के बाद हिंदूसिंह सकते में आ गए। तत्काल मामले में तराना पुलिस को शिकायत की गई। वहां से मामला राज्य सायबर सेल को भेज दिया गया। जांच में हिंदूसिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कभी भी किसी भी व्यक्ति को अपने एटीएम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। न ही उन्हें बैंक खाते के बारे में कोई फोन आया था। पुलिस ने जांच कि तो पता चला राजस्थान के भिवाड़ी से रुपये एटीएम के माध्यम से निकाले गए हैं। पुलिस का मानना है हिंदूसिंह के एटीएम का क्लोन बनाकर रुपये गायब किए गए हैं।

इसी प्रकार राकेश बैरागी निवासी ग्राम बेहलोला खाचरौद के बैंक खाते से 20 हजार रुपये गायब हुए हैं। 13 जनवरी की सुबह करीब सवा 11 बजे 10-10 हजार रुपये के दो ट्रांजेक्शन किए गए है। राकेश का कहना है कि उसने बैंक से जानकारी निकाली तो पता चला रुपये गोपालगंज के एटीएम से निकाले गए हैं। मामले में खाचरौद पुलिस को शिकायत की गई थी। जांच के लिए मामला राज्य सायबर सेल को सौंपा गया है। अधिकारियों का कहना है कि दोनों मामलों में एटीएम का क्लोन बनाकर ही रुपये निकाले गए। मामले में जांच की जा रही है। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook