Advertisement

अब शिक्षक देंगे परीक्षा, होगा दक्षता का मूल्यांकन

 सिवनी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम 40 फीसद से कम आया है। उन स्कूलों के शिक्षकों की स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दक्षता मूल्यांकन किया जा रहा है। इसके तहत उनकी परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा में जिले से 336 शिक्षक शामिल होंगे।

इसमें शिक्षक पाठ्य पुस्तक देखकर परीक्षा दे सकेंगे। जिले के हायर सेकंडरी के छह, हाइस्कूल के 55 व मिडिल स्कूल के शिक्षक शामिल होंगे। यह परीक्षा पहले 27 व 28 दिसंबर को आयोजित होनी थी, लेकिन अब इसकी तारीख बढ़ा दी गई है। अब नए साल के पहले सप्ताह में यह परीक्षा होगी। सभी विषयों के शिक्षकों की परीक्षा होगी। पिछले साल भी स्कूल शिक्षा विभाग ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 30 फीसद से कम परीक्षा परिणाम लाने वाले स्कूलों के शिक्षकों की परीक्षा दो बार ली थी। इसमें जिले से 12 से अधिक शिक्षकों ने परीक्षा दी थी।

होम बेस्ड असाइमेंट के आधार पर मूल्यांकनः सरकारी स्कूलों के पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों का इस बार होम बेस्ड असाइमेंट के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। इसके लिए छह माही परीक्षा (प्रतिभा पर्व) व वार्षिक मूल्यांकन लिया जाएगा। मूल्यांकन के लिए बच्चों को वर्कशीट दी जाएगी। जिसे वे घर पर पूरा कर स्कूल में 10 से 15 दिन में जमा करेंगे। पहली व दूसरी के बच्चों की मूल्यांकन अभ्यास पुस्तिका के आधार पर होगा। वहीं तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों का मूल्यांकन वर्कशीट में ही प्रश्नों के उत्तर और प्रोजेक्ट वर्क लिखने के आधार पर होगा। वर्कशीट में 60 प्रतिशत लिखित व 40 प्रतिशत प्रोजेक्ट कार्य के लिए दिए जाएंगे।

घरेलू सामग्री के आधार पर बनेंगे मॉडल

प्रोजेक्ट वर्क में बच्चों से घर में उपलब्ध रोजमर्रा की सामग्री के आधार पर मॉडल बनवाए जाएंगे। इसमें बच्चों को ग्रेड दिया जाएगा। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने आदेश जारी कर दिए हैं।

इनकी कहना है

बोर्ड परीक्षा में कम परिणाम लाने वाले शिक्षकों की परीक्षा होना है। पहले 27, 28 दिसंबर को यह परीक्षा होनी थी, लेकिन डेट बढ़ गई है। जिले के 336 शिक्षक परीक्षा में शामिल होंगे। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook