शहडोल, नईदुनिया प्रतिनिधि, Pension Scheme। पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए शहडोल जिले के शिक्षकों ने पोस्टकार्ड अभियान चलाया, जिसमें राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के निर्देश पर शिक्षकों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखकर अपनी मांग से अवगत कराया और आग्रह किया गया कि न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त करते हुए ओल्ड पेंशन स्कीम को कर्मचारी हितैषी योजना फिर से लागू की जाए एवं अपेक्षा जताई है कि इस पर त्वरित कार्यवाही की जाए l
17 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पोस्टकर्ड अभियान समूचे प्रदेश में चलाया जा रहा है। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अध्यापक संवर्ग के संगठन के सदस्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुराज क्रमांक 2 जिला शहडोल के प्रांगण में एवं बालक छात्रावास शहडोल (गांधी स्टेडियम शहडोल) के सामने एकत्रित हुए। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.पी. रावत के निर्देश पर शुरू हुए पोस्टकार्ड अभियान के संबंध में एवं प्रदेश संयोजक जगदीश यादव के आव्हान पर शहडोल जिले में डॉ.जितेंद्र कुमार पटेल उच्च माध्यमिक शिक्षक (APC) जिला शिक्षा केंद्र शहडोल के नेतृत्व में पोस्टकार्ड लिखने का अभियान चलाया । पोस्टकार्ड लिखकर मांग की गई कि देश में 1 जनवरी 2004 से एवं मध्य प्रदेश में 1 जनवरी 2005 से कर्मचारियों के एक मात्र बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन योजना को समाप्त कर बाजार आधारित नई पेंशन योजना को लागू कर दिया गया, जिससे सेवानिवृत्ति के बाद प्राप्त पेंशन अत्यंत न्यून और असंतोषजनक है। इससे कर्मचारियों का भविष्य बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। देश व समाज को अपनी वर्षों की सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारी आर्थिक तंगहाली के कारण दर-दर भटक रहे हैं।
अतः कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करवा कर कर्मचारियों व उनके परिवार के भविष्य को सुरक्षित करते हुए, उनके साथ न्याय करेंगे। इस दौरान डॉ.जितेंद्र कुमार पटेल (संभागीय प्रभारी शहडोल)के नेतृत्व में आरके कोरी ( जिला संयोजक शहडोल ), प्रतिभा सिंह ( जिला संयोजक महिला मोर्चा शहडोल) , उषा पटेल, अरुणा सिंह, अनुकंपा टोप्पो, आनंद रूप पटेल, एमएल कोरी, पदमा बुनकर, अरुण कुमार त्रिपाठी (उच्च माशि), कमलोद प्रसाद द्विवेदी, सत्येंद्र शुक्ला, अमित कुमार द्विवेदी, राकेश पटेल, गीता पटेल, किरन सिंह, कृष्णा टेकाम, मधुबाला अहिरवार, मोना सिंह, श्यामवती सिंह, आरती प्रजापति, सुशीला अहिरवार, मनु गुप्ता, स्मिता रौतेल, तरशीला भगत, सावित्री सिंह, कौशल्या सिंह, अनीता उद्दे, चंद्रवती सिंह, कमला देवी सिंह, सीता देवी सिंह, शशि कला सिंह, गुजरतिया सिंह, विमला देवी संत, राजकुमारी सिंह, फूलवती सिंह, विद्या कोल, मोहन सिंह, अमर सिंह, छोटेलाल सिंह, छाया कुमार सिंह, विश्वनाथ सिंह आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहे।