जबलपुर। सेवानिवृत्ति के बाद भी शिक्षक का वेतन भुगतान नहीं हुआ। ऐसा ही मामला कुंडम की माध्यमिक शाला खुक्कम के सहायक शिक्षक गोविंद प्रसाद नामदेव का सामने आया। जिन्हें जून 2019 से वेतन भुगतान नहीं हुआ। इनकी सेवानिवृत्ति जून 2020 में हुई। बीआरसी द्वारा वेतन रोका गया। इस मामले में संघ के प्रांतीय सचिव आलोक अग्निहोत्रि ने पत्र लिखकर जिला शिक्षा अधिकारी से बीआरसी की तत्काल प्रतिनियुक्ति समाप्त कर मूल पद में भेजने की मांग की है।
....
प्राथमिक शिक्षकों को वेतन भुगतान के लिए मिला आवंटन
जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
प्राथमिक शिक्षकों के वेतन को लेकर नईदुनिया की मुहिम रंग लाई। मंगलवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने आवंटन हेड क्रमांक 4396 में राशि जमा करवा दी है। प्राथमिक शिक्षक पिछले 20 दिनों से वेतन भुगतान नहीं होने से परेशान थे। प्रदेशभर में प्राथमिक शिक्षकों को वेतन का भुगतान अभी तक नहीं हो सका है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा भी शासन को पत्राचार किया गया था। बताया गया है कि विभाग के पास आवंटन नहीं होने के कारण यह समस्या आई थी।
....
लालीपॉप नहीं वेतन वृद्घि के साथ डीए चाहिए
10 लाख प्रदेश कर्मियों ने मांगा अधिकार
जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री उपचुनाव के मद्देनजर कर्मचारियों को साधने की कोशिश कर रहे हैं। सातवें वेतनमान की तीसरी किश्त 25 फीसद एवं 40 हजार से कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों को त्योहार अग्रिम 10 हजार दीपावली के पहले देने की घोषणा की गई है, जबकि सरकार द्वारा कोरोना के बहाने जनवरी 2019 से 5 फीसद महंगाई भत्ता एवं एरियर्स, सातवें वेतनमान की तृतीय किश्त के भुगतान पर रोक लगा दी है। सरकार यदि कर्मचारियों का वाजिब हक दे तो कर्मचारियों को खैरात की जरूरत नहीं होगी। यदि सरकार कर्मचारियों को वाकई कोई तोहफा देना चाहती है तो जनवरी 2019 से 5 फीसद महंगाई भत्ता एवं एरियर्स, सातवें वेतनमान की तृतीय किश्त के भुगतान से तत्काल रोक हटाई जाए। संघ के योगेंद्र दुबे, अर्वेंद्र सिंह राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, राबर्ट मार्टिन, अलोक अग्निहोत्रि, मंसूर बेग, वीरेंद्र तिवारी, घनश्याम पटेल, अजय दुबे, आशुतोष तिवारी, सुरेंद्र जैन, बृजेश मिश्रा, परशुराम तिवारी, वीरेंद्र चंदेल, एसपी वाधरे, गोविंद बिल्थरे, रजनीश तिवारी, डीडी गुप्ता, मनोज खन्ना आदि ने सरकार से मांग पूरी करने को कहा है।
पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे कर्मी
जबलपुर। नई पेंशन योजना को बंद कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग देशभर में जोर पकड़ रही है। इसको लेकर संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर 30 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान चलाया जा रहा है। मोर्चा के संभागीय संयोजक नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि 5 हजार से ज्यादा कर्मचारी पोस्ट कार्ड लिखकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे। सभी ब्लॉक से संघ के कर्मचारी पोस्ट कार्ड लिखेंगे।