मंदसौर। राज्य शिक्षा सेवा के तहत नवीन केडर शासकीय प्राथमिक शाला में कार्यरत प्राथमिक शिक्षकों को 4999 रु. प्रतिमाह वेतन दिया जाता है पर सितंबर 2020 का वेतन अभी तक नहीं मिलने से प्राथमिक शिक्षकों को
परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही अध्यापकों की अन्य समस्याएं भी यथावत हैं। इन समस्याओं को त्योहार से पहले शीघ्र निराकरण के लिए राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय महासचिव दिनेश शुक्ला के नेतृत्व में शिक्षकों ने वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा से भेंट कर वेतन मिलने में विलंब एवं अन्य समस्याओं के निराकरण का अनुरोध किया। वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने भोपाल वित्त विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग से चर्चा कर दो दिन में निराकरण करने को कहा।
10 क्रिटिकल, 16 सामान्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया
17 एमएएन-44
केप्शन-सामान्य प्रेक्षक टी बाबूराव नायडू ने क्रिटिकल मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।.नईदुनिया
मंदसौर। सुवासरा उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक टी बाबूराव नायडू ने 10 क्रिटिकल मतदान केंद्र, 16 सामान्य मतदान केंद्र एवं एक दूरस्थ मालाखेड़ी मतदान केंद्र का औचक निरीक्षण किया। क्रिटिकल मतदान केंद्रों के संबंध में उन्होंने कहा कि इन मतदान केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट नियमित भ्रमण करते रहें। मतदान के दिन ऐसे मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को आधारभूत सुविधाएं मुहैया होना चाहिए। मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं में अगर किसी को समस्या या दिक्कत हो तो जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर को तुरंत सूचित करें। मतदान केंद्रों से संबंधित समस्याओं को तुरंत दुरुस्त कराएं। मतदान केंद्रों पर कोरोना के संबंध में नियम व गाइड लाइन का अक्षरश पालन किया जाए। मतदाताओं को मतदान के दिन कोरोना को लेकर मतदान केंद्रों पर किसी भी प्रकार का भय नहीं होना चाहिए। मतदान केंद्रों पर कोरोना के संबंध में कोई डर नहीं है। इन बातों का भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।