Recent

Recent News

पोर्टल पर अतिथि शिक्षकों के स्कूलों में पद खाली, आवेदक पहुंचे तो कहा: आवेदन कैसे लें, जगह नहीं

सागर शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में अतिथि शिक्षक के रिक्त पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्राथमिक और माध्यमिक शाला में ऑफलाइन आवेदन प्रस्तुत करने का प्रावधान रखा गया है।

इसमें आवेदक को आवेदन के साथ अपना ऑनलाइन स्कोर कार्ड जमा करना होगा। स्कूलों में आवेदन जमा करने की तारीख 14 से 21 जुलाई तक निर्धारित की गई है, लेकिन पोर्टल से स्कूलों में रिक्त पदों की जानकारी लेने के बाद जब आवेदक शहर के स्कूलों में आवेदन करने पहुंच रहे है तो प्राचार्य उनके आवेदन ही नहीं ले रहे। उन्हें यह कहकर मना कर दिया जाता है कि स्कूल में पद खाली नहीं है। ऐसे में आवेदक अब असमंजस में है कि पोर्टल और प्राचार्य में से किसे सही माने।

पोर्टल पर दिखा रहा था एक पद, फिर भी नहीं लिया आवेदन

आवेदक अर्चना दुबे ने शिकायत करते हुए बताया कि वे सोमवार को एमएलबी माध्यमिक शाला क्रमांक-1 में हिंदी विषय में अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन करने पहुंची थीं। जहां प्राचार्य ने उन्हें पद रिक्त न होने की बात कहकर आवेदन लेने से मना कर दिया। जबकि पोर्टल पर हिंदी विषय का एक पद रिक्त होने की जानकारी दी गई है। आवेदक ने यह बात प्राचार्य को बताई लेकिन इसके बाद भी उन्होंने आवेदन नहीं लिया। मामले की सूचना मिलने पर जब भास्कर टीम ने संकुल प्राचार्य डॉ. वायएस राजपूत से बात की तो उन्होंने कहा कि स्कूल में पहले से ही पदों से ज्यादा शिक्षक हैं। ऐसे में अतिथि का सवाल ही नहीं उठता। यदि पोर्टल में रिक्त पद बताए जा रहे हैं तो इस गलती को सुधरवाया जाएगा।

आवेदन के लिए अनिवार्य है स्कोर कार्ड

हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन रखा गया है। वहीं प्राइमरी और मिडिल स्कूलों की आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। जिसमें 9 से 12 जुलाई तक जीएफएमएस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन, वेरीफिकेशन, प्राप्तांक और आधार संशोधन की तारीख निर्धारित थी। वहीं अब स्कोर कार्ड के साथ स्कूलों में आवेदन करने की प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। इसके बाद 24 जुलाई को स्कूल समिति के माध्यम से चयन और चयनित आवेदकों आमंत्रित किया जाएगा। 25 जुलाई तक चयनितों को अपनी उपस्थिति विद्यालय में दर्ज कराना होगी।

आवेदन न लेने के पीछे यह भी कारण

अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पहले से ज्यादा पारदर्शी और ऑनलाइन होने के कारण स्कूल प्राचार्य अपने चहेतों को नियुक्त नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में अब वे आवेदकों को पद रिक्त न होने और सर्कुलर न आने जैसे बहाने बनाकर वापस लौटा रहे हैं ताकि समय सीमा निकलने के बाद वे अपने चहेतों को लाभ दे सकें।

ऐसी कोई शिकायत मुझे नहीं मिली है। यदि आवेदन नहीं लिए जा रहे हैं तो मुझे बताएं। मैं मामले को दिखवाऊंगा। हो सकता है कि किसी तकनीक गड़बड़ी के कारण परेशानी हो रही हो। -एसके शर्मा, डीईओ सागर

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();