Recent

Recent News

20 जुलाई से शिक्षकों और कर्मचारियों को देनी होगी ई-अटेंडेंस

मध्य प्रदेश शासन शिक्षा विभाग के नए अटेंडेंस एप्प एम शिक्षा मित्र को लेकर ब्लाक के प्राइमरी व मिडिल स्तर के 944 शिक्षकों को नगर के एक्सीलेंस स्कूल और गर्ल्स स्कूल सहित 10 केंद्रों पर प्रोजेक्टर के माध्यम से एप्प के संचालन और उसके उपयोग और लाभ के बारे में प्रशिक्षित किया गया।


प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकों को समय पर स्कूल पहुंचने और शिक्षा के स्तर को सुधारने के भी सख्त निर्देश दिए गए। बीआरसीसी अनूप खरे ने बताया कि प्रदेश शासन ने शिक्षा विभाग में शिक्षकों की लगातार अनुपस्थिति एवं गैर जिम्मेदाराना रवैया से छुटकारा पाने के लिए शासन ने ई- अटेंडेंस की व्यवस्था की है। ई -अटेंडेंस के बारे में सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से नगर के एक्सीलेंस स्कूल, कन्या स्कूल, महाराजपुर, टटम, कुर्राहा, गड़ीमलहरा, आदर्श नौगांव, कन्या हरपालपुर एवं बालक हरपालपुर सहित 10 केंद्रों में ब्लाॅक के 313 प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में अध्यापन कार्य करने वाले 944 शिक्षकों को एक साथ अलग अलग केंद्रों में प्रोजेक्टर के माध्यम से एम शिक्षा मित्र एप्प डाउनलोड करने एवं उसके संचालन और उपयोग को बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनर ने बताया कि 20 जुलाई से हर हाल में ई अटेंडेंस लगानी होगी।

अगर किसी शिक्षक का मोबाइल खराब है अथवा नेट नहीं है तो वह अपने साथी के मोबाइल से भी अटेंडेंस लगा सकता है। अगर ई अटेंडेंस नहीं लगाई तो वेतन कटेगी। प्रत्येक जनशिक्षा केंद्र पर जनपद शिक्षा केंद्र नौगांव के ब्लॉक अकादमिक समन्वयक की उपस्थिति में सभी शिक्षकों के मोबाइल में 6.5 वर्जन का एम शिक्षा मित्र ऐप्प डाउनलोड कराया गया । प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनर ने बताया कि अब इसी ऐप्प पर प्रतिदिन विकाशखंड के समस्त शिक्षक बंधु सुबह 10:30 बजे अपनी शाला में पहुंचकर अपनी उपस्थिति ऑनलाइन देंगे। शाम 4:30 बजे शाला से वापसी में उपस्थिति लगाएंगे। इसी ऐप्प की उपस्थिति के आधार पर अब शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों , कर्मचारियों , अधिकारियों, भृत्य , लेखापाल , कंप्यूटर ऑपरेटर आदि की उपस्थिति पोर्टल से प्रमाणित होगी, जिसके आधार पर वेतन आहरित होगी।

नौगांव। प्रशिक्षण शिविर में मौजूद ब्लॉक के शिक्षक गण।

बच्चों की उपस्थिति भी

ऑनलाइन होगी

शिक्षकों को बताया कि एप्प के द्वारा प्रतिदिन शाला में बच्चों की उपस्थिति दर्ज होगी तथा बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति के आधार पर ही मध्यान्ह भोजन की राशि एवं खाद्यान्न उपलब्ध होगा। एप्प के द्वारा ही नामांकन एवं ठहराव में बुद्धि होगी। शिक्षकों को अब किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत कराने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे । यह कार्य भी एप्प की मदद से होगा। स्कूल में गणवेश वितरण ,साइकिल वितरण ,पुस्तक वितरण मध्यान्ह भोजन वितरण आदि सभी जानकारियां पोर्टल पर इस एप्प पर ही उपलब्ध होंगी। किसी कर्मचारी की कोई समस्या है तो उसके लिए इसी एप्प पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की है सुविधा है।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();