Recent

Recent News

अतिथि शिक्षक बोले- मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आमरण अनशन

भास्कर संवाददाता | मुरैना नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों द्वारा आमरण अनशन किया जा रहा है। यह अनशन छठवें दिन भी जारी रहा। अतिथि शिक्षक संजय पार्क में बैठकर अनशन कर रहे हैं।
अनशन कर रहे अतिथि शिक्षकों का कहना है कि हम 10 साल से अपनी सेवाएं दे रहे हैं और अपनी मेहनत का फल सरकार से मांग रहे हैं। अगर सरकारी हमारी मांगों की ओर ध्यान नहीं देती है तो अगले विधानसभा चुनाव में हम अतिथि शिक्षक मय परिवार के भारतीय जनता पार्टी का विरोध करेंगे। उनका कहना है कि सरकार, अतिथि शिक्षकों की ऑफलाइन भर्ती कराकर 12 माह का बढ़ा हुआ वेतन देय स्थायित्व प्रदान करें। ऑनलाइन भर्ती को रोककर ऑफलाइन अनुभव के आधार पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती कराई जाए एवं सभी जिलों के डीईओ के लिए आदेश जारी किए जाएं। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि यदि हमारी मांग पूरी नहीं होती तो आमरण अनशन इसी तरह जारी रहेगा। अनशन में भाग लेने वालों में हरेन्द्र उपाध्याय, मुकेश शुक्ला, दिनेश मिश्रा, पवन शर्मा, शिवकुमार तिवारी, श्यामसुंदर शर्मा, हंसराज गुर्जर, कमल बरैया, नीतू परिहार, अमरीष जैन, राकेश पचौरी, जितेन्द्र तिवारी, प्रकाश शर्मा, लवकुश शर्मा, राजेश शर्मा, राजेश परमार, बनवारीलाल शर्मा, सतीश सिकरवार, मनोज आदि शामिल हैं। इसके अलावा जिला कांग्रेस ने भी सोमवार को धरना स्थल पर पहुंचकर अतिथि शिक्षकों का समर्थन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष राकेश मावई, प्रवक्ता राजेन्द्र यादव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();