Recent

Recent News

20 से अनिवार्य रूप से एप पर दर्ज होगी शिक्षकों की हाजिरी

शिक्षक, अध्यापक व कर्मचारियों को 20 जुलाई के बाद अनिवार्य रूप से ई-अटेंडेंस लगानी होगी। नेट पैक, नेटवर्क, स्मार्ट फोन न होने का बहाना अब नहीं चलेगा।
यह सुविधा भी दी है कि जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं हैं या खराब हो गए हैं ऐसे शिक्षक, कर्मचारी अपने शिक्षक मित्र व संस्था प्रमुख के स्मार्ट फोन से ई-अटेंडेंस लगा सकेंगे।

सोमवार को शासकीय बालक उत्कृष्ट उमावि में ब्लाक स्तरीय एम शिक्षा मित्र का प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया गया। बीईओ डीएस पिपलौदे व बीआरसी डीएस पंवार ने उपस्थित शिक्षकों को एप डाउनलोड कर शासन की योजना को सफल बनाने का आग्रह किया। 20 जुलाई से अनिवार्य रूप से सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों को ई-अटेंडेंस लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा एम शिक्षा मित्र के प्रभावी क्रियान्वयन की जवाबदेही भी संकुल प्राचार्यों की सुनिश्चित की गई है। इस प्रक्रिया में शिक्षक व कर्मचारी किसी प्रकार का बहाना नहीं बना सकेंगे। सख्त मॉनीटरिंग की जा रही है। जिससे शिक्षकों को ई-अटेंडेंस लगाना अनिवार्य होगा। प्राचार्य कैलाश खांडेकर ने शासन की योजना में सहयोग करने, उपस्थिति लगाने व इससे होने वाले लाभ प्राप्त करने की बात कही। इस अवसर पर सुबह10 से 1 बजे तक सनावद क्षेत्र के 10 संकुल व दोपहर से बड़वाह क्षेत्र के 6 संकुलों के सभी प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी के प्राचार्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण बीआरसी कार्यालय की एमआईएस ऑर्डिनेटर कामिनी गुप्ता ने दिया। डॉ. रजनीश पांडेय, सतविंदर भाटिया, यतीन्द्र जोशी, बीएसी महेश कनासे, विजय सिंह चौहान, अजय पाल, अंतरसिंह चंदेल, सतविंदर भाटिया, जनशिक्षक व स्टाफ उपस्थित था।

ई-अटेंडेंस नहीं लगाने पर शिक्षकों का वेतन रुकेगा, प्रशिक्षण शिविर में बीईओ डीएस पिपलौदे व बीआरसी डीएस पंवार ने कहा-

ब्लाक स्तरीय एम शिक्षा मित्र का प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया गया

एम शिक्षा मित्र से हाजिरी लगाने की ट्रेनिंग दी

महेश्वर |
उत्कृष्ट स्कूल में एम शिक्षा मित्र एप से हाजिरी लगाने की शिक्षकों को ट्रेनिंग दी। एमआईएस प्रभारी किरण डावर व मास्टर ट्रेनर दीनानाथ यादव ने एप डाउनलोड कराया एवं तकनीकी जानकारी दी। बीईओ दामोदर नागर ने बताया 20 जुलाई से प्राचार्यों, शिक्षकों, कर्मचारियों को इस एप से ई-अटेंडेंस लगाना जरूरी किया गया है। ऐसा नहीं करने पर अगस्त का वेतन आहरित नहीं होगा। प्रशिक्षण में साक्षरता प्रभारी राजेश राठौड़, नरेंद्र पाटीदार, विष्णु पाटीदार, कड़वा सांवले, अश्विन कौशल सहित समस्त कई प्राचार्य व शिक्षक मौजूद थे।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();