Recent

Recent News

नया शिक्षा सत्र कल से, बच्चों की संख्या बढ़ाने घोषित किए रिजल्ट

राजगढ़/ब्यावरा. निजी स्कूलों की तर्ज पर सोमवार से सरकारी स्कूलों में भी नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएगा। इसमें सरकारी स्कूल के तमाम बच्चों को एक से 30 अप्रैल तक स्कूल पहुंचना है और शिक्षकों को 15 मई तक स्कूल जाना होगा।

भरी गर्मी में स्कूल खोलकर बैठने वाले शिक्षकों को बच्चों की संख्या बढ़ाने का भी जिम्मा है। आम तौर पर वैसे ही सरकारी स्कूलों में नहीं पहुंचने वाले बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने के लिए इस दौर में रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। रिजल्ट देखने आने वाले बच्चों और पैरेंट्स को सूचित कर देने के बाद से नये सत्र में बच्चों को बुलाया जाएगा। बता दें कि इस बार से ही शुरू हुए सरकारी स्कूल के नये शिक्षण सत्र का बेहतर प्रचार-प्रसार नहीं हो पाने के कारण लोगों को पता ही नहीं कि अभी से स्कूल लेगेंगे।
शिक्षकों की लोकेशन बताएगा एम-शिक्षा मित्र
पिछले साल लांच होने के साथ ही विरोध का सामना करने वाले एम-शिक्षा मंत्र को नये अत्याधुनिक फीचर्स के साथ इस बार फिर लांच किया जाएगा। इसमें अटैंडेंस के साथ ही शिक्षकों की लोकेशन का भी ब्यौरा होगा।
ऑनलाइन ही अवकाश लिए जाएंगे, ऑनलाइन ही स्वीकृत या निरस्त भी होंगे। साथ ही उक्त एप से ही शिक्षक सैलेरी, टीए, डीए सहित अन्य तमाम प्रकार की जानकारी जुटा पाएंगे। बच्चों की संख्या, उनकी उपस्थिति की जानकारी भी इसी में होगी। बता दें कि शुरुआत में नेट की दिक्कत होने और काम नहीं कर पाने के चलते शिक्षकों ने इसका विरोध किया था।
निजी स्कूलों के लिए नहीं बनी कोई गाइड लाइन
दो अप्रैल से विभाग ने अपने नये सत्र की भले ही तैयारी कर ली हो लेकिन निजी स्कूलों को लेकर कोई गाइड लाइन अभी तक तय नहीं हो पाई है। तमाम तरह की स्कूल प्रबंधनों की मनमानी और तय दुकान पर किताबें, ड्रेसेस इत्यादि खरीदने का जोर देने के बावजूद शिक्षा विभाग ने इस वर्ष में कोई तैयारी शासनस्तर पर नहीं की है। ऐसी स्थिति में तमाम पैरेंट्स जिनके बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ते हैं उन्हें स्कूल प्रबंधनों की मनमानी का सामना करना होगा। महंगी किताबें, महंगी ड्रेसेस और पूरा कोर्स उन्हें मजबूरन उसी हिसाब से खरीदना होगा जैसे स्कूल प्रबंधन चाहते हैं।
बिना शिक्षकों के कैसे होगी पढ़ाई
राजगढ़.निजी विद्यालयों से काम्पटिशन की सोच से शासन ने गर्मियों की छुट्टी के पहले अप्रैल माह में एक माह स्कूल लगाने के आदेश दिए थे। शासन के आदेश के बाद कक्षा एक से १२ तक के सरकारी स्कूल खुलेंगे तो सही, लेकिन शिक्षकों को कमी और अन्य अव्यस्थाओं के कारण वहां बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाएगी। इसका सबसे अधिक असर नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं में पड़ेगा। दरसअल, बीते साल अध्यापकों संवर्ग के लिए स्थानंतरण के लिए शासन द्वारा ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे, इसके बाद जिले से १४४ अध्याकों के स्थानंतरण हुए हैं जो नए सत्र की शुरुआत में हीं जिले से बाहर चले जाएंगे। इनमें से अधिकांश शिक्षक गणित, अंग्रेजी और विज्ञान के हैं जिनकी जिले में पहले ही कमी है। बताया जाता है स्थानांतरित हो रहे शिक्षकों के बदले जिले में आने वाले शिक्षकों की संख्या एक चौथाई से भी कम है। वहीं, अब तक अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भी कोई आदेश नहीं हुए। ऐसे में अधिकांश विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है जो कल से शुरू होने वाले विशेष सत्र को प्रभावित करंेगी।
ये कारण हैं
नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं के अधिकांश शिक्षक मई तक चलने वाले मूल्याकंन में व्यस्त।
प्राइमरी, मीडिल कक्षाओं में नहीं हो पाएगा पुस्तकों का वितरण।
10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं, ऐसे में विद्यार्थियों को विषय चयन में आएगी परेशानी।
नौवीं-ग्यारहवीं में पूरक लाने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई होगी प्रभावित।
शालाओं में पहुचंने वाले शिक्षक एडमिशन आदि प्रक्रिया में रहेंगे व्यस्त।

दो अप्रैल से स्कूल नया सत्र प्रारंभ हो रहा है, शासन स्तर पर सामान्य बैठक में तमाम निर्देश दे दिए गए हैं। फीस रेग्यूलेशन एक्ट के तहत सभी स्कूलों को पालन करना होगो, यदि कहीं कोई कमी रही या कोई पालन नहीं करता तो बोर्ड को लिखेंगे और प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई भी की जाएगी।
-जयश्री पिल्लई, डीईओ, राजगढ़

नये सत्र में एक से 30 अप्रैल तक बच्चों को स्कूल पहुंचना है, 15 मई तक शिक्षकों स्कूल जाना है। इसमें एक से 12वीं तक के तमाम बच्चे पहुंचेंगे। बच्चों की संख्या बढ़ाने और उन्हें बुलाने के लिए सभी स्कूलों में रिजल्ट घोषित किए जा रहे हैं। साथ ही जो बच्चे नहीं पहुंचेंगे उनके पैरेंट्स को संबंधित शिक्षक मिलकर समझाएंगे।
-जेपी यादव, बीईओ, ब्यावरा

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();